Placeholder canvas

धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने ग्रुप-टू के अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को करारी मात दी।
टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 85 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरीके से बांधे रखा। जब भी उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विकेट लेकर स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 86 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 6. 3 गेंदों में ही हासिल कर लिया। और कप्तान कोहली के जन्मदिन के मौके पर उन्हें यह जीत तोहफे में दी। मुकाबला खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

बीसीसीआई ने शेयर किया कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो

स्कॉटलैंड को करारी मात देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ अपना बर्थडे केक काटा। ड्रेसिंग रूम में हुए इस सेलिब्रेशन में टीम इंडिया के मेंटर एमएस धोनी ने भी शिरकत की। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली के एकदम बगल में खड़े हैं। धोनी के अलावा ईशान किशन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी कोहली के पास दिखे। टीम इंडिया को कप्तान कोहली के जन्मदिन पर मिली बड़ी जीत की खुशी हर खिलाड़ी के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती थी।

जीत को बताया सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट

2 2

“‘हमने शुरुआत से पहले 8-10 ओवर के ब्रैकेट के बारे में बात की थी। क्योंकि अगर आप विकेट खो देते हैं तो अतिरिक्त 20 गेंदें खर्च हो सकती हैं। हमने सोचा था कि अगर केएल राहुल-रोहित स्वाभाविक रूप से खेलेंगे तो रन जल्दी बनेंगे। यदि आप टीम के प्रैक्टिस मुकाबलों को देखें तो हम वास्तव में पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। बस कुछ ही गड़बड़ी हुई, जहां हम लगातार दो अच्छे ओवर नहीं कर सके।

टीमों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया। लेकिन हमें अच्छी बल्लेबाजी के लिए सिर्फ दो ओवरों की जरूरत थी। जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, शमी भी काफी अच्छे थे। मेरा परिवार यहाँ है – मेरे लिए बर्थडे का इतना सेलिब्रेशन काफी है।”

7 नवंबर को तय हो जाएगा कि इंडिया सेमीफाइनल तक जाएगी या नहीं

guptil kiwi 1

टीम इंडिया को भी अंतिम चार में पहुंचना है तो उसे अपने अगले मैच में नामीबिया को भी बड़े अंतर से परास्त करना होगा। इससे पहले 7 नवंबर को होने वाले अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत दर्ज करनी होगी। तभी टीम इंडिया की उम्मीदें जिन्दा रह पाएंगी।