Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के बाद महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेंगे? सुरेश रैना के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। ऐसे में अब जब इस सीजन की शुरुआत रोमांचक अंदाज में होने जा रही है तो इससे जुड़ी हुई खबरें भी मीडिया में तैरने लगी है।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करने वाले एम एस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था और अब वह सिर्फ आईपीएल खेलते ही दिखाई देते हैं।

जबसे महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा गया है तब से हर आईपीएल सीजन के पहले क्रिकेट फैंस और लोग यही सोचते हैं कि धोनी इसी साल खेलेंगे और इसके बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। धोनी एक के बाद एक सत्र आईपीएल में खेलते जा रहे हैं।

ऐसे में आईपीएल की शुरुआत से पहले इस बार भी एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी इस साल खेलकर इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कहेंगे या नहीं?

जानिए धोनी के आखिरी सीजन के बारे में क्या है रोहित शर्मा की राय?

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने एमएस धोनी से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा। सवाल में पत्रकारों की तरफ से कहा गया कि क्या एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा? इसके जवाब में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अनुमान लगाते हुए कहा है कि शायद नहीं।

ऐसे में अब साफ हो चुका है कि धोनी आईपीएल के कुछ और सीजन में भी नजर आने वाले हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुरु रोहित शर्मा से पहले भी धोनी के बारे में ऐसा ही सवाल दीपक चाहर और सुरेश रैना से भी किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने भी यही कहा था कि धोनी अभी और आईपीएल खेलेंगे।

धोनी के आखिरी सीजन को लेकर ऐसा बयान दिया है रोहित

एम एस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने से जुड़े हुए एक सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे मालूम नहीं कि यह उनका आखिरी सत्र होगा या नहीं। मैं पिछले 2 साल से यही सुन रहा हूं। वह काफी फिट है और अभी भी क्रिकेट के मैदान में सक्रिय हैं ऐसे में वह आईपीएल खेलना जारी रख सकते हैं।”

ये भी पढ़ें :नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल की ट्राॅफी, उसी को नहीं दिया मौका

रैना ने धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट पर दिया था ऐसा जवाब

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा की धोनी पर बयान देने से पहले सुरेश रैना ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान धोनी के आईपीएल खेलने को लेकर अपने एक बयान में कहा था,“आप नहीं जानते वह अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं।

वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिट दिख रहे हैं। इस बात पर निर्भर करेगा कि इस साल प्रदर्शन कैसा रहता है। थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि उन्होंने और अंबाती रायडू ने 1 साल से टूर्नामेंट नहीं खेला है। मुझे लगता है कि टीम काफी मजबूत है और टीम में कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं।”

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत गत चैंपियन गुजरा टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। आईपीएल के पहले मुकाबले में क्रिकेट फैंस इमेज धोनी के प्रदर्शन पर भी नजर बनाए रखेंगे।

ये भी पढ़ें :आईपीएल नीलामी में नहीं मिला खरीदार, अब पाकिस्तान में गेंदबाजों की उड़ा रहा जमकर धज्जियां, 8 मैच में ठोक डाले 272 रन