Placeholder canvas

कौन है CSK के गेंदबाज मुकेश चौधरी, जिसने ईशान को डाली ऐसी यॉर्कर कि उड़ गया स्टम्प, रोहित भी फेल

IPL 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजा का फैसला किया और मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने आयी।

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) की गेंद पर ईशान हुए क्लीन बोल्ड, रोहित भी फेल

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम द्वारा टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला उस वक्त सही साबित हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन को चलता कर दिया।

करीब 13 साल बाद ऐसा हुआ कि मुंबई इंडियंस का कोई भी ओपनर खाता ही नहीं खोल पाया। मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने पहले रोहित शर्मा को 0 पर आउट किया और फिर पांचवीं बॉल पर ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर दिया।

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए। रोहित शर्मा गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में हवा में उछाल बैठे और सीधा मिचेल सैंटनर के पास जा पहुंचा।

वहीं इसके बाद मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने ओवर की पांचवी गेंद पर बेहतरीन यॉर्कर डाली और स्विंग होते हुए सीधे स्टंप में जा घुसी। हाल यह था की बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन अपना बैलेंस भी नहीं संभाल पाए और पिच पर ही गिर गए।

जानिए कौन है मुकेश चौधरी

बाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) क्रिकेट महाराष्‍ट्र के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में महाराष्‍ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही मुकेश को आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान चेन्‍नई फ्रेंचाइजी ने मौका दिया है।

आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान सीएसके ने उन्‍हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा। महेंद्र सिंह धोनी और कप्‍तान रविंद्र जडेजा द्वारा उनपर दिखाए गए विश्‍वास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) को आज खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान पहला ही ओवर डालने का मौका दिया और इस फैसले को सही साबित भी मुकेश चौधरी ने किया। मुकेश चौधरी ने अब तक आईपीएल में छह मैचों में सात विकेट निकाल चुके हैं।

यहां देखें चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश दीक्षाना, मुकेश चौधरी

यहां देखें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया