Placeholder canvas

मुंबई इंडियंस अपनी इस बड़ी गलती के कारण नहीं बन पाई चौथी बार आईपीएल चैंपियन

मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रॉफी तीन बार अपने नाम की है, लेकिन मुंबई इंडियंस आईपीएल की ट्रॉफी साल 2018 में जीतने में नाकाम रही है.

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2018 के प्लेऑफ़ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 में कुल 14 मैच खेले थे जिसमे से 6 मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को जीत मिली थी और 8 मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस आईपीएल में सबसे बड़ी गलती अपने कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग ना कराकर की है. मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को ओपनिंग में ना बल्लेबाजी करा मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराई और यह दाव मुंबई इंडियंस के लिए ही उल्टा पड़ गया था. रोहित शर्मा मध्यक्रम में कुछ खास नहीं कर पाये और मुंबई इंडियंस का इस तरह चौथी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया था.

रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए भी ओपनिंग ही करते है अब उन्हें ओपनिंग करके नई गेंद खेलने की अच्छी आदत हो गई है, लेकिन मुंबई इंडियंस ने रोहित को इस आईपीएल में ओपनिंग नहीं कराई. जिसका नतीजा उन्हें भुगतना भी पड़ा है.