Placeholder canvas

नीता अंबानी की टीम ने चला तगड़ा दांव, विराट कोहली की तरह रन बरसाने वाली मैच विनर खिलाड़ी को 5 गुना अधिक दाम देकर खरीदा

महिलाओं के लिए आयोजित की जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हो रही है। भारतीय टीम की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को नीलामी में नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने तगड़ा दांव चलते हुए 1.50 करोड़ों रुपए में खरीदा है।

मौजूदा समय में ही यस्तिका भाटिया दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित हो रहे आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खेमे में शामिल हैं। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए पहले मैच में 17 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

बल्ले से विराट कोहली की तरह बरसाती हैं रन

22 साल की यास्तिका भाटिया के बल्लेबाजी करने का तरीका काफी हद तक भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तरह मिलता है।

यास्तिका भटिया ने बतौर मैच विनर भारतीय महिला टीम को अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के दम पर जीत दिला चुकी है। उन्होंने तक 19 वनडे मुकाबले खेलकर 18 पारियों में कुल 478 रन बनाए हैं।

30 लाख रुपए वाले आधार मूल्य की कैटेगरी में थी भाटिया

विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आयोजित नीलामी के लिए इस खिलाड़ी ने अपना आधार मूल्य 30 लाख रुपए रखा था। इन्हें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 5 गुना पर 1.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है।

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने यास्तिका भाटिया को खरीदने के अलावा कई नामी-गिरामी खिलाड़ियों को भी खरीदा है।

ये भी पढ़ें :WPL Auction: पाकिस्तान को बुरी तरह धोया अब ऑक्शन में मालामाल हुई 22 साल की स्टार, 2.20 करोड़ देकर इस टीम ने खरीदा

भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा है भाटिया का प्रदर्शन

आशिका भाटिया ने टीम इंडिया के लिए अब तक 19 वनडे मुकाबले खेलकर 18 पारियों में कुल 478 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 26.56 का रहा है। वनडे में उनका हाईएस्ट 64 रन है। इसके अलावा उन्होंने चार अर्धशतक भी जुड़े हैं।

दूसरी तरफ उन्होंने टीम इंडिया के लिए 14 t20 मुकाबला खेलकर 142 रन बनाए हैं। टी20 में इनका औसत तकरीबन 16 का है। t20 फॉर्मेट में इन्होंने हाईएस्ट स्कोर के तौर पर 35 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मुकाबला भी खेला है जिसमें उन्होंने 11 की औसत के साथ 22 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिला है। आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2.20 करोड़ों रुपए में अपने साथ जोड़ा है। भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पर यूपी वाॅरियर्स ने की पैसों की बारिश, बेस प्राइस से 5 गुना अधिक दाम देकर खरीदा