Placeholder canvas

अफगानी स्पिनर्स के जाल में फंसी मुंबई इंडियंस, हार्दिक पांड्या की टीम को मिली 55 रनों से शानदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 35 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) की टीम को गुजरात टाइटंस(GT) ने 55 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी 5वीं जीत दर्ज कर ली है।

मुंबई की टीम मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 208 रनों के जवाब में 152 रन ही बना पाई। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रन बनाए थे जबकि नूर अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

नेहाल वडेरा की आतिशी पारी भी टीम को नहीं दिला पाई जीत

मुकाबले में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन 13 रन बनाकर चलते बने। लेकिन टीम के लिए नेहाल वडेरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नेहाल वडेरा ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन उनकी इस विस्फोटक पारी के बावजूद भी मुंबई इंडियंस की टीम मुकाबले में 55 रनों से हार गई।

गुजरात के लिए मुंबई के खिलाफ नूर चमके

मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। टीम के युवा अफगानी गेंदबाज नूर अहमद ने अपने 4 ओवर के स्पेल के दौरान 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

कप्तान हार्दिक पांड्या को 1 विकेट मिला। वहीं स्पिनर और अफगानी गेंदबाज राशिद खान ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके। मोहित शर्मा ने दो विकेट चटकाए। इसके एवज में उन्होंने चार ओवर में कुल 38 रन खर्च किए थे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभ्मन के बल्ले ने उगली आग

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई मेजबान टीम के लिए शुभ्मन गिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। टीम की शुरूआत काफी खराब रही थी और रिद्धिमान साहा 7 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। डेविड मिलर ने 22 गेंदों पर दो चौके और 4 छक्के लगाए।

अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके जड़कर 42 रनों का शानदार योगदान दिया था। इनके लिए राहुल तेवतिया ने नाबाद 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 गेदों पर तीन छक्के उड़ाए। विजय शंकर ने 16 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें :SRH vs DC: जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के बदले तेवर, अक्षर पटेल नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके चावला ने

मुकाबले में भले गुजार टाइटंस की टीम ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट झटके थे।

उनके अलावा अर्जुन तेंदुलकर, बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरिडिथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला। अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में केवल 9 रन देकर एक विकेट झटका था।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: आखिरी ओवर में चाहिए थे 19 रन, धोनी की चाल में ऐसे बुरे फंसी RCB, पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच