Placeholder canvas

हरमनप्रीत कौर के इस मास्टरस्ट्रोक से यूपी को किया पस्त, धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में मुंबई की एंट्री

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने यूपी वारियर्स (UPW) को 72 रनों से पराजित करके फाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम मुंबई की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाई।

नतीजन उसे इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक 72 रन नैट सीवर ने बनाए। उन्होंने अपनी इस नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

मुंबई इंडियंस के लिए इन खिलाड़ियों ने की बेहतरीन बल्लेबाजी

उत्तर प्रदेश वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाली नैट सीवर ने सिर्फ 38 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए तकरीबन 190 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 72 रन बनाए हैं।

उनके अतिरिक्त इस मुकाबले में हिली मैथ्यूज ने 26 रनों का योगदान दिया है। मेरी केर ने 29 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी 29 रनों की पारी में 19 गेंदों पर 5 चौके जड़े उनके अलावा इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें :WPL 2023: यूपी वारियर्स को मिली धमाकेदार जीत, हरमनप्रीत कौर की टीम को दी 5 विकेट से करारी मात

110 रनों पर सिमट गई उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में पूरी तरह बिखर गई। टीम की तरफ से किरण नवगिरे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी नहीं कर पाया। किरण ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुई यूपी की खातिर 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर 43 रनों की पारी खेली थी।

उनके अलावा उत्तर प्रदेश वारियर्स की तीन बल्लेबाज ही दहाई का अंक छू पाई। कप्तान एलिसा हिली ने 11 रन बनाए थे, जबकि ग्रेस हैरिश ने 14 रन और दीप्ति शर्मा ने 16 रन बनाए। यूपी की सलामी बल्लेबाज स्वेता सहरावत 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि ताहिला केवल 6 रन बनाए।

मुंबई के लिए इन गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने वाली यूपी वारियर्स को 110 रनों पर समेटने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मुंबई इंडियंस की रेसी वोंग ने।

उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी स्पेल में सिर्फ 15 रन खर्च करके उत्तर प्रदेश वारियर्स के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफलता पाई। उनके अतिरिक्त इस मुकाबले में मुंबई के लिए साईका ईशाक ने 2 विकेट झटके जबकि हेली मैथ्यूज और कलिता को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें :WPL 2023: मुंबई vs गुजरात मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हरमनप्रीत कौर ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी