Placeholder canvas

वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान भारत आएगा या फिर नहीं? पीसीबी के नए चेयरमैन ने दी प्रतिक्रिया

हाल ही में कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए इंकार कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर लगातार तीखी बयानबाजी हो रही है।

हाल ही में पीसीबी के चेयरमैन पद से हटाए गए रमीज राजा ने तो यह तक कह दिया था कि यदि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत जाएगी या नहीं

वही इस मुद्दे पर अब पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी ने अपना जवाब दिया है साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत जाएगी या नहीं इस पर नजम सेठी ने पाकिस्तान सरकार के ऊपर निर्णय रखा है उन्होंने कहा है कि इसका फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें- 277 रन जड़ने वाले बल्लेबाज को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, सूर्यकुमार यादव की तरह 360 डिग्री पर मचाता कोहराम

रमीज राजा द्वारा दी गई धमकी कि यदि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा इसके जवाब में नजम सेठी ने कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार चाहेगी कि हम भारत जाकर नहीं खेले तो हम नहीं जाएंगे।

पाकिस्तान सरकार के मना करने पर हम भारत नहीं जाएंगे : नजम सेठी

नजम सेठी ने बताया कि कहां जहां तक दोनों देशों के रिश्ते का सवाल है तो स्थिति बिल्कुल साफ है परंतु ऐसे में यह निर्णय लेना होगा कि दोनों देशों को साथ में क्रिकेट खेलना है या नहीं पीसीबी इस पर सरकार से स्पष्टता की मांग कर सकता है सरकारी इस पर कोई फैसला करेगी जिसका हम पालन करेंगे।

नजम सेठी ने आगे कहा कि एशिया कप के मुद्दे पर वह एशियन क्रिकेट काउंसिल से संपर्क करेंगे जानकारी के लिए बता दे कि एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है वही नजम सेठी ने कहा है कि हम देखेंगे की स्थिति क्या है उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे भारत में क्रिकेट खेलना है या नहीं इसका फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी वही एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।

पहले ही जैसा कर चुके हैं कि हम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे तथा एशिया कप कोई न्यूटन वैल्यू पर आयोजित किया जाना चाहिए। इसके अलावा नजम सेठी ने रमीज राजा के कमेंट्री बॉक्स में वापसी का भी समर्थन किया है उन्होंने कहा है कि पीसीबी को इससे कोई आपत्ति नहीं है तथा मेरे मन में भी रमीज राजा के लिए बेहद सम्मान है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने किया शामिल, 150 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर