Placeholder canvas

NAM vs SL T20 WC: नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से दी मात

SL vs NAM,1st Match : श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है।

इस मुकाबले में नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 44 रन Jan frylinck ने बनाए। जबकि गेंदबाजों ने भी नामीबिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। नामीबिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। श्रीलंका की पूरी टीम महज 108 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा इस मुकाबले में शानाका ने 29 रनों का योगदान दिया।

नामीबिया के ये गेंदबाज रहे हीरो

वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया के लिए बर्नार्ड, Frylink और बिन शिकोंगो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट हासिल करके श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की। जबकि डेविड वीस ने 1 विकेट अपने नाम किया। एक सफलता जेजे स्मिथ के भी हाथ लगी।

श्रीलंका के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही नामीबिया की टीम

टॉस हारकर वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए नामीबिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 163 रन लगाए थे। इस मुकाबले में नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 44 रन Jan frylinck ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 28 गेंदों पर चार चौके भी लगाए।

नामीबिया के लिए इस मुकाबले में जेजे स्मिथ 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी 31 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और दो छक्के उड़ाए। बार्ड ने 26 रनों का योगदान दिया। लोफ्टी एस्टन और इरासमुस ने 20-20 रन बनाए।

श्रीलंका के प्रमोद को मिले 2 विकेट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली श्रीलंका के लिए प्रमोद मधुशन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। जबकि महीस तीक्ष्ण, दुष्मंथा चमीरा, चामिका करुणारत्ने और वानिंदू हसारंगा को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना।

नामीबियाः स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहे Prithvi Shaw का गरजा बल्ला, 220 के स्ट्राइक से ठोके 134 रन