Placeholder canvas

टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहे Prithvi Shaw का गरजा बल्ला, 220 के स्ट्राइक से ठोके 134 रन

टीम इंडिया के सिलेक्टर्स जिस प्लयेर को लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं। उस ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन शतक लगाया है। Prithvi Shaw इस टूर्नामेंट में रंग में नजर आ रहे हैं। मुंबई के लिए उन्होंने कप्तानी पारी खेली है। Prithvi Shaw के बल्ले से असम के खिलाफ शतकीय पारी निकली है। मुंबई और असम के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की है।

आपको बताते चलें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने क्रीज पर आई मुंबई के लिए कप्तान Prithvi Shaw ने अमन हकीम खान के साथ पारी की शुरुआत की। Prithvi Shaw ने शुरुआत से ही असम के गेंदबाजों पर दबाव बरकरार रखा। उनके बल्ले से 46 गेंदों में शतक निकला। Prithvi Shaw के बल्ले से निकलने वाला T20 फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक है।

मुंबई की टीम ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने Prithvi Shaw के दमदार 131 रनों की पारी की बदौलत 230 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

Prithvi Shaw ने 219.67 स्ट्राइक रेट से 131 रनों की पारी के दौरान 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं 13 चौके भी उनके बल्ले से निकले। पृथ्वी शाॅ की दमदार पारी की बदौलत मुंबई की टीम मुकाबले में 200 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही। निर्धारित 20 ओवर में मुंबई ने की टीम 3 विकेट खोकर 230 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।

पृथ्वी शॉ के इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर पर एक नजर

युवा सलामी बल्लेबाज Prithvi Shaw ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेली है। उन्होंने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई महीने में T20 मैच के तौर पर खेला था। मौजूदा समय में पृथ्वी शाॅ अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं और जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ अब तक पांच टेस्ट मैच खेलकर 339 रन बना चुके हैं, 6 वनडे मैच खेल कर 189 रन बनाए हैं। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए एक T20 मैच भी खेला है। हालांकि, इस मुकाबले में उनके बल्ले से कोई भी रन नहीं निकला था।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: धवन-गिल और अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ी फिफ्टी, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 309 का लक्ष्य