Placeholder canvas

CSK ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ मचाया तूफान

विजय हजारे ट्रॉफी:  इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier League) की सभी 10 टीमों ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा निर्धारित की गई खिलाड़ियों को रिटेन करने और रिलीज करने की तारीख तक उपलब्ध करा दी है।

इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम ने भी अपने रिलीज के और रिटेन के लिए खिलाड़ियों की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) है।

विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ मचाया तूफान

एम एस धोनी भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान भी हैं। मौजूदा समय की कई क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं। हालांकि,आगामी मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम से जाने दिया, जो वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगा चुका है।

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि नारायण जगदीशन हैं। घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाला यह क्रिकेटर मौजूदा समय में अपने बल्ले से तूफान ला रहा है। नारायण जगदीशन (Narayan Jagdishan) विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक लगातार चार शतक लगा चुके हैं।

नारायण जगदीशन ने शनिवार 19 नवंबर को हरियाणा के खिलाफ 128 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। इसके दम पर तमिलनाडु ने151 रन की विशाल जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन, क्या आईपीएल 2023 में मिलेगा डेब्यू का मौका?

इसके पहले तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी साल 2022 में तीसरी सेंचुरी गोवा के खिलाफ बनाई थी। यह मुकाबला अलूर में खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली तमिलनाडु के लिए नारायण जगदी शन और साईं सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने विपक्षी टीम यानी कि गोवा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

एक के बाद एक लगातार लगा चुके हैं 4 शतक

नारायण जगदीशन इस टूर्नामेंट में लगातार चार शतक लगा चुके हैं। इस बल्लेबाज ने 168, 107 और 114 (नाबाद) रनों की जोरदार पारियां भी खेली थीं और अब चौथा शतक जड़ते हुए 128 रन की पारी खेली।

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी राशि

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले नारायण जगदीशन को आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन में बड़ी राशि मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। चेन्नई खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है लेकिन उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कई अन्य टीमें उन्हें अपने खेमे में करने का प्रयास करेंगी। इसके लिए टीमें उन्हें बड़ी राशि भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- 15 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, सहवाग की तरह बल्ले से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका