Placeholder canvas

पाकिस्तान के पास अगर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या होते तो वो T20 वर्ल्ड कप जीत जाते- नासिर हुसैन

नासिर हुसैन : एशिया की प्रमुख टीमों में एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने साल 2022 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था।

फाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते उसे खिताब से महरूम होना पड़ा। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी तो बेहतर थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया था। जिसके कारण पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल जीतने में नाकाम रही थी।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) का मानना है कि अगर पाकिस्तान की टीम में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे बल्लेबाज होते तो पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर सकता था।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK ने छोड़ा मैच विनर खिलाड़ी का साथ, 4.40 करोड़ में खरीदे दिग्गज की कर दी छुट्टी

फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित किया था। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 137 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।

इस दौरान उसके 8 खिलाड़ी पवेलियन की लौटे थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने 5 विकेट खोकर 19 ओवर में मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम अब तक दो बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा चुकी है

सबसे पहले इंग्लैंड की टीम ने पाल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) की अगुवाई में साल 2010 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीता था और अब उसने जोस बटलर की अगुवाई में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी में नहीं है भारत जितनी गहराई

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) का मानना है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी में इतनी गहराई नहीं है जितनी कि भारतीय टीम में है। उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव लोअर ऑर्डर में तेजी के साथ रन बटोर सकते हैं।

उन्होंने एक स्पोर्ट चैनल से बात करते हुए कहा,’ पाकिस्तान के पास बैटिंग में वो गहराई ही नहीं है, जैसा कि हमने आखिर के कुछ ओवरों में देखा। उनके पास सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आकर ताबड़तोड़ पारियां खेल सकें। पाकिस्तान के पास बेस्ट गेंदबाजी है और अगर वो पार स्कोर भी बनाते हैं या उससे कम भी बनाते हैं तब भी वो गेम में रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ भारत अगर इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड जैसी पिच पर पार स्कोर बनाता है तो फिर वो गेम में नहीं रहेंगे। भारत के पास खिलाड़ी हैं लेकिन दिक्कत खिलाड़ियों की नहीं बल्कि माइंडसेट की है। इंडिया को इयोन मोर्गन जैसा कप्तान चाहिए जो प्लेयर्स से खुलकर खेलने के लिए कहे।’

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता