Placeholder canvas

कंगना के दफ्तर पर चले बुलडोजर को लेकर पवार ने दिया बयान, बीएमसी की कार्रवाई को बताया ‘गैरजरूरी’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी ने बुलडोजर चला दिया है और उनके दफ्तर को तोड़ दिया है। वहीं बीएमसी की कार्रवाई को लेकर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी सवाल उठाए हैं साथ ही एनसीपी चीफ शरद पवार इस मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

एनसीपी चीफ शरद पवार इस मामले को लेकर कहा है कि बीएमसी की कार्रवाई ने अनावश्यक रूप से ‘गैर जरूरी’ है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई में कई अन्य अवैध निर्माण हैं। यह देखने की जरूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया।

इसी के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार ने ये भी कहा कि हर कोई जानता है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है।आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए। बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है और बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है।

जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत और शिवसेना के बीच कई समय से जुबानी जंग चल रही है वहीं इस जुबानी के जंग के बीच और कंगना के मुंबई आने से पहले बीएमसी के बुलडोजर उनके दफ्तर तोड़ दिया। वहीं बीएमसी की इस करवाई पर कंगना ने सीधा वार करके कहा कि क्या ये PoK है, मेरा दफ्तर मेरा राम मंदिर है जिस पर बाबर ने हमला किया।

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर बयान दिया था जिसे लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना नेता और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है। कंगना रनौत आज दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची है। वहीं केंद्र सरकार के मदद मागने पर कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। वहीं जब कंगना विमान मे बैठी ट्वीट पर ट्वीट कर रही थी और उधर बीएमसी का बुलडोजर उनका दफतर रोड रहा था।