Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुई कोविड-19 की नई रिपोर्ट, 354 नए मरीज के साथ अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग हुए पूरी तरह से ठीक

इन दिनों दुनिया का हर देश कोरोना वायरस के कहर से अपने देश के लोगों को बचाने में लगा हुआ है। ऐसे में कई देशों को कोरोना वायरस ने बहुत ही ज्यादा परेशान किया हुआ है। वहीं दुनिया के कुछ देशों ने कोरोना वायरस को काफी बुरी पटखनी देते हुए धूल चटा दी है, और वहीं कुछ देश इस पर काम करते हुए अपनी जीत के बेहद करीब पहुंच गए है। दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट में एक UAE भी शामिल है।जो अपने देश में लोगों के बीच कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगातार उचित कदम उठा रहे हैं।

इसी बीच UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने आज (गुरुवार) को देश की नई कोविड-19 रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 239 नए मामलों सामने आए है। इसके साथ ही 354 मरीज वायरस फैलने वाली संक्रमण बीमारी से पूरी तरह रिकवरी हो गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना से हुई 1 नई मौ’त के बारे में भी बताया है।

CORONA

वहीं अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो इस समय पूरे UAE में कोरोना वायरस के कुल मरीज की संख्या 61, 845 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इन कोरोना मरीजों में से 55, 739 मरीज अब उचित इलाज और सही देख भाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों कि संख्या बढ़कर 354 हो गई है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटों में नागरिकों और निवासियों के बीच 50,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद ही देश में कोरोना वायरस के नए मरीजों के बारे में पता चला है।