Placeholder canvas

केरल विमान हादसे के बाद ‘वंदे भारत मिशन’ पर आया AIR INDIA EXPRESS का बयान, जानें यहां

भारत की नेशनल एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि केरल के कोझुकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया की फ्लाइट फिसल गई, जिसकी वजह से आज केरल के इस एयरपोर्ट पर बहुत ही बड़ा हादसा हो गया, जिसकी किसी को कोई कल्पना नहीं की है। एयरपोर्ट रनवे पर फ्लाइट के फिसलने के बाद फ्लाइट बुरी तरह से क्रैश हो गया और फिर दो भागों में बटकर टूट गया है।

जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट दुबई से भारतीय नागरिकों को लेकर भारत आ रही थी। इस फ्लाइट में 190 से ज्यादा लोग सवार थे। इस फ्लाइट हादसे में प्लेन में सवार कई सारे लोग घायल हो गए है, वहीं एक पायलट समेंत 14 पैसेंजर्स की इस हादसे में जान भी चली गई है।

वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से जानकारी दी गई है कि आईएक्स 1344 डीएक्सबी सीसीजे को ऑपरेट कर रहे हमारे एयरक्राफ्ट वीटी जीएचके के दुर्घ’टनाग्र’स्त होने पर हम खेद प्रकट करते हैं। फ्लाइट के क्रै’श लैं’डिंग की वजह से हमारे नेटवर्क पर असर पड़ सकता है, हालांकि इसके बावजूद वंदे भारत मिशन जारी रहेगा।”

वहीं दूसरी तरफ CISF के डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन ने कहा कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में लगातार बिना रूके सहायता कर रहे है। हमारे पास में अब तक हताहतों की गिनती सामने आई है, लेकिन हमारा स्टाफ फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स को मलबे में निकालने में मदद कर रहे है। अब CISF के डायरेक्टर जनरल ने ये 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। फ्लाइट हादसे में कई कई लोग बेहद ही गंभीर रूप से घायल हो गए है।

इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस समय दुर्घटना वाली जगह पर अफरातफरी का आलम बना हुआ है, सभी लोग घटना में घायल हुए लोगों के राहत और बचाव का काम करने में बिजी है। बता दें कि इस फ्लाइट में वंदे भाररत मिशन के तहत दुबई में फंसे भारतीय लोगों वापस लगाया गया है।