Placeholder canvas

मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमन ने जड़ा पचासा, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले कीवियों को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिशेल बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर का शिकार बने।

न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 70 (42 गेंद, 4 छक्के,3 छक्के) रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बनाए। जबकि नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे मार्क चैंपियन 63 (50गेंद, 2 छक्के, 6 चौके) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट 11 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य कीवी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नही छू सका।

पहले 10 ओवर में कीवी टीम 65- 1

guptil vs ind

कीवियों की शुरुआत टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी नहीं रही। कीवी टीम ने पारी के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर डेरिल मिशेल का विकेट गंवा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे।

भुवी और आश्विन को 2-2 विकेट

1353801924jpg

टीम इंडिया के लिए पहला और करने आए भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को चकमा देकर बोल्ड मार दिया। भुवी ने इस मुकाबले में चार ओवर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए दो कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वही दीपक चाहर को एक सफलता हाथ लगी मगर चाहर ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन लुटा दिए।

नए कप्तान, नए कोच के साथ नई शुरुआत

images 2021 11 16T212941.788

टीम इंडिया वर्ल्ड कप की असफलताओं को भुलाकर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में मुकाबले में उतरी। रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट की नियमित तौर पर कप्तानी संभालने बाद पहले ही मुकाबले में टॉस अपने नाम किया।

रोहित शर्मा के अलावा राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के हेड को कोच के रूप में आज के मुकाबले से नई शुरुआत कर रहे हैं। वही केकेआर के लिए आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को भी डेब्यू करने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें- मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमन ने जड़ा पचासा, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य

दोनों टीमों का प्लेइंग XI-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।