IPL 2023 के 26वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे
IPL 2023 के 26वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) के 26 वें मुकाबले के समापन के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में बदलाव देखने को मिले हैं। बीते दिन खेले गए लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच लखनऊ की टीम ने 10 रनों से जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 40 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।

पहले पायदान पर काबिज फाफ डु प्लेसिस और जोस बटलर के बीच केवल 15 रनों का अंतर शेष रह गया है। दूसरी तरफ अब तक पर्पल कैप अपने सिर पर सजाए यजुवेंद्र चहल ने मुकाबले के बाद पर्पल कैप खोजी है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए।

ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप पर है यह खिलाड़ी

ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पहले स्थान पर हैं। और नंबर दो पर राजस्थान रॉयल्स के जोश बटलर हैं। इन दोनों के अलावा शीर्ष -5 में व्यंकटेश अय्यर, पंजाब के कप्तान शिखर धवन और गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल हैं।

ये भी पढ़ें :RR vs LSG: जीता हुआ मैच हारने पर फूटा कप्तान संजू सैमसन का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

पर्पल कैप गवा चुके हैं यज़ुवेंद्र चहल, लखनऊ का यह गेंदबाज पहुंचा टॉप पर

पर्पल कैप की दौड़ में अब तक पहले स्थान पर चल रहे यजुवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में उनके हाथों से पर्पल कैप छिन गई है।

अब तक टूर्नामेंट में मार्क वुड 11 विकेट, यजुवेंद्र चहल 11 विकेट और राशिद खान 11 विकेट चटका चुके हैं। मोहम्मद शमी 10 विकेट और तुषार पांडे को 10 विकेट मिल चुके हैं। यजुवेंद्र चहल को हटाकर लखनऊ के मार्क वुड पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं।

गौरतलब है कि बीते दिन खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 44 रन ही बना पाई थी। ऐसे में उसे 10 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें :RCB vs CSK: जीत के बाद एमएस धोनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, काॅनवे- रहाणे नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय