Placeholder canvas

RR vs LSG: जीता हुआ मैच हारने पर फूटा कप्तान संजू सैमसन का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के खिलाफ टूर्नामेंट की 26 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को 10 रनों से हार झेलनी पड़ी है। मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 51 रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले थे जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 44 रन जयसवाल ने बनाए थे।

हारने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर तारीफ

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हार के बाद इतना अच्छा (भावना) नहीं है, लेकिन यह ठीक है। हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता। हम जरूर सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारे पास बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ, यह एक बहुत ही पीछा करने योग्य स्कोर था।

लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया। (शर्तें) व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ इस तरह की उम्मीद कर रहा था, थोड़ा धीमा और नीचा विकेट जिसकी मुझे उम्मीद थी और हमें वह मिल गया।”

‘हमने विकेट गंवा दिए..’

उन्होंने आगे कहा, “आपको कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है और हमने नौवें ओवर तक ऐसा ही किया। जायसवाल के आउट होने के ठीक बाद, यह एक बड़ी साझेदारी होने की बात थी। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, जब भी हमने उन पर कड़ी मेहनत करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमने विकेट गंवा दिए।”

ये भी पढ़ें :RCB vs CSK: जीत के बाद एमएस धोनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, काॅनवे- रहाणे नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

ऐसा होना मुश्किल है

उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के विकेट में 5 ओवर 50 थोड़ा कठिन है जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे थे। यहां तक कि अगर आप कोई खेल जीतते या हारते हैं, तो आप उससे सबक लेते हैं, यही इस खेल की खूबसूरती है।”

लखनऊ को 150 के आसपास रोककर बेहतर काम किया

संजू सैमसन ने मुकाबले को लेकर आगे बातचीत करते हुए कहा,”हम इससे काफी सबक लेंगे। हमने उन्हें 150 तक सीमित करने के लिए काफी अच्छा काम किया। गेंदबाजी पक्ष में भी और बल्लेबाजी में भी बहुत सारे सबक हैं।

हम काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हम सभी क्रिकेट के उस स्तर को जानते हैं जो हम खेल रहे हैं। हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।”

बल्ले से नाकाम रहे कप्तान संजू सैमसन

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन केवल 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। बल्लेबाजी में उनकी असफलता के बाद टीम को हार झेलनी पड़ी है।

टीम के सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन को अगर हटा दिया जाए तो निकल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए जबकि रियान पराग ने नाबाद 15 रन बनाए थे। टीम के ओपनर बल्लेबाज जयसवाल ने 44 रनों का जबकि जोस बटलर ने 40 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :“यही उसका काम है..”, CSK से मिली करारी हार पर सांतवे आसमान पर फाफ डु प्लेसिस का गुस्सा, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा