Placeholder canvas

पाकिस्तान ने बांग्लादेश का किया 3-0 से सफाया मगर हासिल नहीं कर सका ट्रॉफी, जानिए क्यों

आईसीसी विश्व कप समाप्त होने के बाद टीमें विपक्षी सीरीज खेलने में व्यस्त हो गई हैं। एक तरफ जहां इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच t20 सीरीज के लिए आ रही है। भारत ने इस सीरीज से पहले कीवियों को टी-20 मुकाबलों में 3-0 से परास्त किया।

दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश में खेली जा रही t20 सीरीज में बांग्लादेश को एकतरफा हराया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की है। मगर मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जीती हुई ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश बोर्ड ने इसके पीछे तर्क यह दिया है कि यह ट्रॉफी पाकिस्तान को देनी थी मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नहीं आ सके इसलिए पाकिस्तान को ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बाद दी जाएगी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी के अनुसार बीसीबी अध्यक्ष और स्पॉन्सर्स कंपनियां बायो बबल का हिस्सा नहीं थी। ऐसे में अवॉर्ड सेरिमनी यह लोग शिरकत नहीं कर सके जिसके कारण पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित करना पड़ा।

आखिरी गेंद पर चौका जड़कर नवाज ने दिलाई थी जीत

अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मगर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया। अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।

बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 47 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस लक्ष्य को हासिल करने में भी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसी वजह से मुकाबला अंतिम दिन तक गया आखिरकार पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मदाबाद में चौका जड़कर पाकिस्तान की झोली में जीत डाल दी।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाक ने मैदान पर लगाया था झंडा

pak net practice

पाकिस्तान बांग्लादेश के बीच खेली गई इस t20 सीरीज में हार जीत के अलावा भी कई कारण चर्चा का केंद्र बने। हाल के दिनों में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के ढाका के क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर अपने देश का झंडा गाडा जो कि नियमों के विपरीत है। अपनी हरकत के चलते पाकिस्तान की टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। क्रिकेट के नियमों के अनुसार ऐसा करना व्यवहार के अनुरूप नहीं है क्योंकि जब दो देशों के बीच मुकाबला होता है तो झंडा मैदान के स्टैंड्स में गड़ें पाइप में बांधा जाता है।

शाहीन अफरीदी ने की बल्लेबाज को मार दी थी गेंद

शाहीन अफ़रीदी

पाकिस्तान की एक दूसरी हरकत पर नजर डालते हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी ने एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के अफीक हुसैन द्वारा छक्का खा जाने पर उन्होंने गेंद बल्लेबाज की पैर पर फेंक कर मार दी थी। इसके बाद बल्लेबाज क्रीज पर ही लड़खड़ा कर गिर गया था। अपनी हरकत के चलते पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी ने तुरंत माफी मांग ली थी।