Placeholder canvas

बाबर आजम की एक छोटी गलती पड़ी पाकिस्तान टीम पर भारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 रन से मिली करारी हार

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे टी 20I को न्यूजीलैंड की टीम ने जीत, इस सीरीज में कुछ हद तक वापसी की है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को 4 रन से मात दी। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 163/5 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड पांच मैच की इस सीरीज में अभी 2-1 से पीछे चल रही हैं। शुरुआत के दो मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। न्यूजीलैंड की जीत ने सीरीज को रोमांचक बना दिया हैं।

टॉम लाथन ने लगाया अर्धशतक, शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ ने लिए दो दो विकेट

पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथन ने एक अच्छी पारी खेली उन्होंने 130 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। इनके अलावा केवल डेरल मिशेल चले उन्होंने 127 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए।

ये भी पढ़ें-IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, टाॅप 4 में CSK की एंट्री, इन 3 टीमों को हुआ बड़ा नुकसान

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ ने दो दो विकेट लिए। इन दोनों की पारियों के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर के अंत में 163/5 रन बनाए।

शुरुआती बल्लेबाज़ों की स्लो अप्रोच के चलते मैच हारी पाकिस्तान की टीम

इस लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम पर बाबर आजम की स्लो अप्रोच भारी पड़ गई। कप्तान बाबर आजम, जो शुरूआती ओवर में तेजी से रन बनाने में माहिर माने जाते हैं, लेकिन वो महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं शुरुआत के सात बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर नहीं जा पाया। जिसके चलते अंत में पाकिस्तान को मैच खोना पड़ा।

अंत में इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ की तेज पारी भी टीम के काम नहीं आई। पारी को तेज करने के चक्कर में पाकिस्तान की टीम ने अंतिम 9 गेंद पर केवल 10 रन बनाए और तीन विकेट भी खोए।

जिसके चलते टीम को चार रन से मात मिली। टीम ने 20 ओवर के अंत में सभी विकेट गवां कर 159 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जिम्मी निशाम ने लिए उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- धोनी के टीम का हीरा बनेगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह! खड़े खड़े लगाता जमकर चौके-छक्के