Placeholder canvas

UAE और कतर से पाकिस्‍तान सरकार की गुजारिश, नागरिकों का नौकरी से निष्‍कासन रोका जाए

दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन का असर लोगों की नौकरियों पर भी पड़ा है। वहीं इस बीच पाकिस्तान सरकार ने यूएई और कतर समेत कई देशों से संपर्क किया है।

दरअसल, लॉकडाउन की वजह से यूएई (UAE) और कतर (Qatar) समेत कई देशों में नौकरी कर रहे हजारों पाकिस्ताेनियों की नौकरियां जा चुकी हैं। वहीं संबंध में पाकिस्ताीन सरकार ने यूएई सरकार और कतर के मंत्री से संपर्क किया है।

1 131

‘उर्दू न्‍यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार की ओर से कतर सरकार से अनुरोध किया गया है कि वे देश में कंपनियों की ओर से पाकिस्तानी कर्मचारियों के निष्कासन पर रोक लगाए। इसी के साथ पीएम इमरान खान के विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी ने कतर में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल राहत दिए जाने की मांग भी की। वहीं उन्होंने कतर सरकार से ये भी कहा कि वह कंपनियों को बकाया भुगतान करने और यात्रा खर्च देने के लिए बाध्य करे।

जिसके बाद कतर की सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि उनका देश अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगा। इस संबंध में प्रवासी पाकिस्तान मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यूएई सरकार ने भी आश्वासन दिया था कि वह पाकिस्तानी कर्मचारियों की सुरक्षा करेगी।

वहीं पाकिस्तान से यूएई सरकार से कहा था कि पाकिस्तानियों को उनकी नौकरी के लिए पूरा वेतन दिया जाएगा। यूएई कंपनियां पाकिस्तानी कर्मचारियों को हवाई टिकट का भुगतान करेंगी और जो लोग वहां रहना चाहते हैं उन्हें कानूनी सुरक्षा भी दी जाएगी।

आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 22 लाख से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी वजह से सभी सेक्टर का काम रुक गया है।