skip to content
Posted inखेल

IND vs WI : आज का मैच जीतते ही सीरीज के साथ-साथ भारत के नाम होगा ये अनोखा रिकॉर्ड, पाकिस्तान रह जायेगा पीछे

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार यानी आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। पहला वनडे टीम इंडिया बेहद ही रोमांचक और शानदार तरीके से अपने नाम कर चुकी है, जिसके बाद आज के मैच को जीत कर भारतीय टीम के पास सीरीज अपने नाम करने का बेहद खास मौका है। इसके अलावा टीम इंडिया के पास आज के मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है। इसके साथ ही भारतीय टीम इस रिकॉर्ड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से आगे निकल जायेगी।

दरअसल किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीतने के इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया और पाकिस्तान बराबरी पर हैं। दोनों ने 11-11 बार किसी एक टीम को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। ऐसे में अगर आज का मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है तो, सीरीज भी भारत के नाम हो जायेगी। भारत की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज की लगातार 12वीं जीत होगी। ऐसे में भारत पाकिस्तान से इस मामले में आगे निकल जायेगा।

IND vs WI

IND vs WI : 2006 के बाद एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी

मई, 2006 के बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। शिखर धवन की कप्तानी में आज भी अगर टीम इंडिया को जीत मिल गयी, तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। ऐसे में शिखर धवन हर हाल में ये मुकाबला जीतना चाहेंगे।

वहीं, पाकिस्तान ने ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में मात दी है। इसके अलावा पाकिस्तान के नाम वेस्टइंडीज को 10 बार वनडे सीरीज में लगातार मात देने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, भारत ने अब तक वेस्टइंडीज को लगातार 11 बार वनडे सीरीज में हराने के अलावा श्रीलंका को भी 9 बार लगातार वनडे सीरीज में मात दी है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका ने भी बनाया है। साउथ अफ्रीका ने 1995 से अब तक जिम्बाब्वे को 9 बार लगातार वनडे सीरीज में हार का स्वाद चखाया है।