Placeholder canvas

बाबर आजम की एक छोटी गलती पड़ सकती थी भारी, अगर हुआ होता ऐसा तो PAK गंवा बैठती न्यूजीलैंड से मैच

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के अंतिम दिन मुकाबला ड्रा हुआ। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 612 रन बनाए थे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में डटकर बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला ड्रा कराने में सफल रही।

लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक निर्णय काफी चौंकाने वाला रहा। अगर कुछ अलग होता तो पाकिस्तान की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ सकता था।

शतक से चूक गया पाकिस्तान का यह बल्लेबाज

पाकिस्तान की सरजमी पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 9 विकेट खोकर 612 रन स्कोर बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित करने का फैसला किया था। मेहमान टीम के लिए केन विलियमसन ने नाबाद दोहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार-रहाणे फेल, पृथ्वी शाॅ ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 311 रनों पर 8 विकेट खोकर पारी घोषित करने का निर्णय लिया था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने मुकाबले में 96 रन बनाए और वह शतक से केवल 4 रन पीछे रह गए थे। इमाम उल हक ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली थी।

शकील ने नाबाद 55 रन और सरफराज अहमद ने 53 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम 7 ओवर 3 गेंदों ही खेल सकी थी और मुकाबला खराब रोशनी के कारण रोकने का फैसला किया गया था।

बाबर आजम के इस फैसले से सबको हुई हैरानी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दूसरी पारी के दौरान एक निर्णय लिया उन्होंने अपनी टीम की दूसरी पारी आठ विकेट पर 311 रनों के बाद घोषित करने का फैसला। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था।

दरअसल बाबर आजम शायद इस बारे में सोच रहे होंगे कि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में जल्दी आउट हो जाएगी। लेकिन उनके इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई। खराब रोशनी के कारण न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी के 7.3 ओवर के बाद मुकाबला ड्रा घोषित किया गया।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने 35 और डेवोन कन्वे ने 18 रन बनाए। अगर यह दोनों खिलाड़ी होते तो शायद न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती।

विलियमसन को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार

मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इस खिलाड़ी ने मेहमान टीम के लिए पहली पारी में नाबाद 200 रनों का योगदान दिया था।

केन विलियमसन का‌ ये टेस्ट कैरियर का पांचवा और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक था। उन्होंने इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 395 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और एक छक्का उड़ाया था।

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में केन विलियमसन ने रचा इतिहास, दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, सचिन-कोहली को भी छोड़ा पीछे