पंजाब vs राजस्थान मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास तो संजू सैमसन ने किया कमाल
पंजाब vs राजस्थान मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास तो संजू सैमसन ने किया कमाल

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुवाहटी के बरसापार में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार खेला का प्रदर्शन दिखाते हुए राजस्थान राॅयल्स की टीम को 5 रनों से मात दे दी।

इस मैच में पंजाब किंग्स के जीत के सबसे अहम हीरो रहे सैम कुरेन, जिन्होंने आखिरी ओवर फेंका और जीत के लिए राजस्थान राॅयल्स की टीम को 16 रन बनने नहीं दिया और आखिरी ओवर में महज 9 रन खर्च किए। इस तरह पंजाब को आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत मिली।

राजस्थान vs पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. संजू सैमसन आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
3128* – संजू सैमसन
3098 – अजिंक्य रहाणे
2474 – शेन वॉटसन
2377 – जोस बटलर

2. रवि अश्विन 10 साल में पहली बार आईपीएल की पारी में ओपनिंग करने आए।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में राजस्थान को चाहिए थे 16 रन, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने यूं पलटी बाजी और पंजाब को जीता दिया हारा हुआ मैच

इससे पहले उन्होंने 2013 में माइकल हसी के साथ ओपनिंग की थी।

3. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सर्वाधिक रन :-

662* – शिखर धवन
659 – सुरेश रैना
652 – एबी डिविलियर्स
631 – दिनेश कार्तिक
615 – रोहित शर्मा
600 – विराट कोहली

4. आईपीएल 2023 की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी हुई। ध्रुव जुरेल और सिमरन हाइटमर ने आज केवल 22 गेंद पर अर्धशतकीय पारी पूरी की।

5. 2022 से हाइटमेर ने राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर के 33% रन बनाए हैं।

6. पंजाब किंग्स 2022 आईपीएल से पहली बार लगातार दो मैच जीतने में कामयाब हुई हैं।

7. भानुका राजपक्षे पंजाब किंग्स (या किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बने।

8. शिखर धवन आईपीएल में 50 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं।

9. आज प्रभ सिमरन सिंह ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

10. ऋषि धवन आईपीएल मैच में न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी करने वाले पहले इम्पैक्ट खिलाड़ी बन गए हैं।

11. गुवाहाटी में पहली बार आईपीएल मैच खेला गया।

12. युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (171) लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। आज उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। उनसे आगे केवल ड्वेन ब्रावो (183) हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: पूरी टीम हुई फेल, अकेले लड़ा 21 साल का धुरंधर और दिल्ली के खिलाफ गुजरात को दिला दिया 6 विकेट से जीत