Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस को लेकर आज करेंगे PM मोदी राष्ट्र को संबो’धित, नोएडा में धा’रा 144 लागू

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को यानी आज रात 8 बजे दुनिया भर में चल रहे कोरोनो वाय’रस को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन एक हा’ई लेव’ल मि’टिंग के बाद होगा, जिसमें प्रधानमंत्री कोरोना वाय’रस के प्रयासों के बारे बात कर सकते हैं। बता दें कि WHO ने पहले ही कोरोना वाय’रस को नोवल महामा’री घोषित कर दिया है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के अब तक 151 के’स सामने आ चुके है। भारत के इन कोरोना वायर’स केस में 25 के’स विदेशी नागरिकों के है। मोदी सरकार कोरोना वायर’स के निप’टने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रहा हैं।

पीएम मोदी ने कोरोना वाय’रस के खिलाफ चल रही तैयारियों और कोशि’शो को लेकर एक हा’ई लेवल की मी’टींग की अध्यक्षता करेंगे। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वी’टर हैंडल पर दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “पीएम श्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निप’टने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे।” इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना वाय’रस से ल’ड़ने कि लिए इंसानो, लोकल समुदायों और संगठनों के साथ एक्टिव रूप में शामिल होने पर जो’र देंगे। इस बैठक में पीएम मोदी स्वास्थ्य अधिकारियों और टैक्निकल स्पेसलिस्ट से कोरोना को लेकर कई विचारविमर्श करेंगे।

जैसा कि हमने पहले बताया हैं कि भारत में अब तक कोरोना वाय’रस के कुल 151 मामले सामने आए हैं। जिसमें दिल्ली से 10 मामले सामने आए है। जिसमें से एक केस विदेश के नागरिक का शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के 17 मामले सामने आए है। जिसमें एक विदेशी केस है। केरल में 27 कोरोना वाय’रस पॉजिटिव मरी’ज है। कर्नाटक में 11 कोरोना वायरस मामले सामने आए है। वहीं भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं जिसकी कुल संख्या 42 है जिसमें से तीन के’स विदेशी नागरिकों के हैं।

वहीं कोरोना वाय’रस के बढ़ते प्रको’प को देखते बीते दिन बुधवार को प्रशा’सन की तरफ से नोएडा समेत गौतम बुद्ध इलाके में धा’रा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही पु’लिस की तरफ से इस बात को स’ख्ती से कहा गया है कि जो लोग अपने विदेशी यात्रा के बारे में जानकारी नहीं देंगे। उनपर स’ख्त का’र्रवाई होगी। इसके अलावा कोरोना वाय’रस पर गल’त सूच’ना फै’लाने पर भी का’र्रवाई की जाएगी। इसके बाबत गौतम बुद्ध नगर के पु’लिस आयुक्त की तरफ से एडवा’इजरी जारी कर गई है।