Placeholder canvas

22 साल के बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 202 रन, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा

रणजी ट्रॉफी: साल के आखिरी महीने में आखिरकार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज हो गया। टूर्नामेंट के पहले ही दिन डिलीट ग्रुप डी के अंतर्गत खेले गए एक मुकाबले में बल्लेबाजों का जलवा देखने को।

पंजाब और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के पहले दिन चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो अब खराब साबित होता दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की है।

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने लगाया दोहरा शतक

चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले दिन पंजाब के लिए 22 साल के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार दोहरा शतक लगाया है। प्रभसिमरन सिंह (PrabhSimran) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन दोहरा शतक जड़ दिया।

उन्होंने अपनी 202 रनों की पारी के दौरान 278 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 2 छक्के लगाए। इस दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाज खासा परेशान नजर आए। प्रभसिमरन सिंह अगर आने वाले समय में रणजी ट्राॅफी में अपना शानदार प्रदर्शन कायम रख पाते हैं तो आने वाले समय में भारतीय चयनकर्ताओं की नजर इस युवा बल्लेबाज पर पड़ सकती है और आने वाले समय में टीम इंडिया में भी एंट्री मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा की सेंचुरी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब की पहले दिन स्थिति काफी अच्छी रही। एक तरफ जहां प्रभ्सिमरन ने दोहरा शतक लगाया तो वहीं अभिषेक शर्मा के बल्ले से शानदार सेंचुरी निकली।

अभिषेक शर्मा ने 146 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाकर 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 68.49 का रहा।

कुल 38 टीमों के बीच है खिताब की जंग

साल 2022 के आखिर में शुरू हुई रणजी ट्रॉफी 2022 – 23 में कुल 38 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करने के लिए मैदान पर उतरी हैं। रणजी ट्रॉफी खेलने वाली सभी टीमों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। एलिट और प्लेट कैटेगरी। एलिट कैटेगरी में आठ आठ टीमों के चार समूह (Group) बनाए गए हैं। दूसरी तरफ प्लेट ग्रुप में छह टीमें शामिल की गई हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

पंजाब

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह (कप्तान), बलतेज सिंह, मयंक मारकंडे, नमन धीर, संवीर सिंह, सिद्धार्थ कौल, विनय चौधरी.

चंडीगढ़

मनन वोहरा (कप्तान), अंकित कौशिक, अरिजीत पन्नू (विकेटकीपर), अर्सलान खान, भागमेंद्र लाठेर, गौरव पुरी, गुरिंदर सिंह, जगजीत सिंह, कुणाल महाजन, रोहित ढांडा, संदीप शर्मा.

ये भी पढ़ें :अंजिक्य रहाणे के हाथ लगे युवी और धोनी जैसे 2 धुरंधर खिलाड़ी, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार