Placeholder canvas

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम, देखें लिस्ट

Team India वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की टी20I सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं। एशिया कप के एक भुला देने वाले सफर के बाद Team India में कुछ बदलाव संभव हैं। ऐसे में आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन संभावित 15 सदस्यीय Team India के बारे में बतलाना चाहेंगे, जिन्हें सिलेक्टर्स मौका दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India की 15 सदस्यीय टीम।

ओपनर्स : रोहित शर्मा, के एल राहुल

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की है वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ के एल राहुल के बल्ले से भी रन आए है। ऐसे में टीम अपने कैप्टन और उपकप्तान पर एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी के लिए भरोसा जता सकती है। अगर सीरीज के दौरान कोई चोटिल हो भी जाता है विराट कोहली भी ओपनर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

मध्यक्रम : विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक

images 11 1

मध्यक्रम में विराट कोहली, जिन्होंने हाल में ही तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के शतक लगाया हैं, टीम को मजबूती देंगे। उसके अलावा 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार से भी टीम को बहुत उम्मीद होगी। बतौर दो विकेटकीपर और लोअर मध्यक्रम बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक स्क्वाड से जुड़ सकते हैं।

ऑल राउंडर : दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, अक्षर पटेल , हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

दीपक हुड्डा एक अच्छे बल्लेबाज है और रन गति को कम करते हुए गेंदबाजी भी कर सकते है। साथ ही दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध एक बेहतरीन वापसी की। इसके अलावा हार्दिक भारत के मुख्य ऑल राउंडर है। वही अक्षर पटेल रिकवर हो रहे रविंद्र जडेजा का विकल्प होंगे।

तेज गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

images 10

Team India ने एशिया कप में बुमराह को सबसे ज्यादा याद किया। भारत को एक डेथ ओवरों में गेंदबाज की कमी खली। अगर वो रिकवर कर चुके है तो जरूर स्क्वाड का हिस्सा होंगे। साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी को भी मौका दिया जा सकता है। सबको प्रभावित करने वाले अर्शदीप डेथ ओवर में बुमराह के जोड़ीदार हो सकते हैं।

स्पिन गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई

स्पिन गेंदबाज डिपार्टमेंट एक्सपीरियंस्ड युजवेंद्र चहल और युवा रवि बिश्नोई को सौंपा जाएगा। इसके अलावा ऑल राउंडर अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा भी स्पिन गेंदबाजी में उनकी। मदद कर सकते हैं।