Placeholder canvas

16 महीने से टीम इंडिया से दूर, विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए थे खास, अब रणजी ट्राॅफी में भी बल्ला खामोश

पृथ्वी शॉ, जिन्होंने इस साल के शुरुआत और बीच तक कुछ शानदार पारी खेली थी। आजकल फिलहाल फ्लॉप चल रहे है।

कुछ समय पहले तक उनके सिलेक्शन को लेकर काफी चर्चाएं थी। करीब 16 महीने से पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हुई थी। पर अब पृथ्वी शाॅ का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

पृथ्वी शाॅ ने अपना अंतिम और एकमात्र टी 20 श्रीलंका के खिलाफ 25 जुलाई 2021 को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला था।

वहीं एक दिवसीय मैच में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में आखिरी बार 23 जुलाई 2021 को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला था, तब से लगभग 16 महीने बीत चुके हैं। इस युवा खिलाड़ी को अब तक टीम इंडिया के एकदिवसीय या फिर टी20 में मौका नहीं दिया गया है।

रणजी में बल्ले से रहे एकदम फ्लॉप

हाल में रणजी में मुंबई के लिए खेलते हुए टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी। पर पृथ्वी शॉ आंध्र प्रदेश के खिलाफ बिलकुल फ्लॉप रहे। दोनों पारियों में वह मिलाकर केवल 19 रन बना पाए। पहली पारी में 13 और दूसरी में 6। ऐसे में पृथ्वी शॉ का ठीक समय में फॉर्म से बाहर होना उनके कैरियर के लिए भी अच्छा नहीं है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है छुट्टी

विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए थे खास, टीम में वापसी के लिए करना होगा और इंतजार

रणजी ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 पारियों में केवल 217 रन बनाए। जबकि इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर ने 800 प्लस रन बनाए थे।

लगभग 16 महीने से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने वाली इस खिलाड़ी को शायद इस खराब फॉर्म के बाद टीम में वापसी के लिए और इंतजार करना होगा।

फिलहाल उनके कंपटीटर, शुभमन गिल और ईशान किशन बल्ले से खूब रन बरसा रहे है। पृथ्वी शॉ की तरह ही ये दोनों खिलाड़ी तेज गति से रन बनाते है और ज्यादातर ओपनिंग ही करते हैं। गिल ने हाल में टेस्ट में शतक लगाया था वहीं ईशान के बल्ले से ओडीआई में दोहरा शतक आया था।

ऐसे में पृथ्वी शॉ को जरूरत है कि वह इस रणजी में जल्द कुछ अच्छी पारियां खेल फॉर्म में वापसी करे। फॉर्म में वापिस आने के लिए ये टूर्नामेंट उनके पास सबसे बेहतरीन मौका हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट