skip to content

BCCI ने किया ऐलान, जसप्रीत बुमराह की जगह T20 विश्व कप में ये धाकड़ गेंदबाज लेगा जगह

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह पर किसे टीम में लिया जाएगा? इस बात का ऐलान बीसीसाई की तरफ से कर दिया गया है।

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान

दरअसल Jasprit Bumrah की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। Jasprit Bumrah पीठ में चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई है।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीआई ने जानकारी देते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह दिया गया है।

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वो अब अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।”

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

गेंदबाजों के माकूल नहीं है T20 फॉर्मेट

वहीं इसी बीच पाकिस्तान की वसीम अकरम की अपनी प्रतिक्रिया में कहा,’दुर्भाग्य की बात है कि टी20 फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए नहीं है। यह एंटरटेनिंग है और दुनियाभर में इसकी धूम है। गेंदबाजों को यह समझना होगा कि कभी-कभी उनकी धुनाई होगी ही।’

23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक में मुकाबला

गौरतलब है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला खेलकर अपने सफर की शुरूआत करेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान को शिकस्त देकर एशिया कप में मिली हार के गम को कम करना चाहेगी।

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप में कुल 2 मुकाबले खेले गए थे जिसमें पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस मैच में उभर कर सामने आ रहे भारत के कई युवा खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में निभा सकते हैं अहम भूमिका