टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाया कहर, दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाया कहर, दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

पृथ्वी शॉ: भारतीय टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड के मैदानों पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे थे।

इसके बाद पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया है। इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और काउंटी क्रिकेट लीग में दोहरा शतक लगाया है।

पृथ्वी शॉ ने लगाया दोहरा शतक

आपको बता दें कि भारतीय टीम के खतरनाक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है। इंग्लैंड के मैदाने पर खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट में सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाते हैं। एक वनडे मैच में पृथ्वी शॉ ने 153 गेंद में 244 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार वापसी

इस दोहरे शतक के दौरान पृथ्वी शॉ ने 28 चौके और 11 छक्के अपने बल्ले से लगाए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 178 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे हैं। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस दोहरे शतक के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया का भी दरवाजा खटखटाया है।

बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट लीग में दोहरा शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। पृथ्वी शा भारतीय क्रिकेट टीम के अनोखे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाया है।

पृथ्वी शॉ से पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के इस बड़े टूर्नामेंट में दोहरा शतक नहीं लगाया था। अभी तक काउंटी क्रिकेट लीग में सिर्फ दो दोहरे शतक लगाए गए थे। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाकर पूरी दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने काउंटी क्रिकेट लीग में दोहरा शतक लगाया हो।

अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से पृथ्वी शॉ की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच खेला था। जिसके बाद वह दोबारा भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए नहीं दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ आएगा यह खास शख्स, PCB बना रही अनोखा प्लान