2 6

IND vs WI: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा T20 मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है। वेस्टइंडीज टीम ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बना दिए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तीसरा T20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के नाम से बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।

तिलक वर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। तिलक वर्मा ने अभी तक 3 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन तीनों इंटरनेशनल मैचों में तिलक वर्मा ने 30 से अधिक रनों की पारी खेली है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टीम का खिलाड़ी बुरी तरह फ्लाॅप, 28 साल के धुरंधर ने उड़ाए 5 छक्के, शाकिब अल हसन की टीम जीती

जिस कारण तिलक वर्मा भारत की तरफ से शुरुआती तीन इंटरनेशनल मैचों में 30 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं।

अभी तक तिलक वर्मा ने 3 T20 इंटरनेशनल मैचों में 139 रन बनाए हैं जिस कारण तिलक वर्मा शुरुआती 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर दीपक हुड्डा है जिन्होंने 172 रन बनाए थे।

सूर्य कुमार यादव ने लगाए 100 छक्के

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी T20 मैच में 83 रनों की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने चार छक्के लगाए हैं। इसके साथ सूर्यकुमार यादव ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं।

सूर्य कुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरी T20 बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होंने अभी तक 101 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नंबर एक पर हैं जिन्होंने 182 छक्के लगाए हैं। और दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली है। जिन्होंने 117 तूफानी छक्के लगाए हैं।

Read More: वर्ल्ड कप 2023 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग 11, इस दिग्गज को किया बाहर, देखें लिस्ट