Placeholder canvas

जो सचिन, विराट और रोहित नहीं कर सके, वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया, 326 गेंदों में जड़ दिया तिहरा शतक

हाल ही में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने वह कारनामा कर दिखाया है जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए थे।

बता दें कि रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में असम के खिलाफ मैच में शॉ ने बुधवार सुबह अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 326 गेंदों में ही अपना तिहरा शतक लगा दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का यह पहला तिहरा शतक है. इसके साथ ही शॉ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दे कि टेस्ट फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20 फॉर्मेट में शतक तथा विजय हजारे ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी टीम इंडिया की जीत की नींव, श्रीलंका को 67 रन से दी करारी मात

वही तिहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ मुंबई के अब 8 वे खिलाड़ी बन गए हैं उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 202 रनों का था। जानकारी के लिए बता दें कि शॉ को काफी समय से भारतीय टीम में जगह नहीं दी जा रही है हालांकि अब रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शॉ ने यह बता दिया है कि वह एक काबिल बल्लेबाज है।

107 गेंदों में पूरा किया शतक 

रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में पृथ्वी शॉ ने 107 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने अपना दोहरा शतक लगाने के लिए 235 गेंदें खेली।

वहीं इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शॉ ने 326 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया वही मैच में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे की पारी की बदौलत मुंबई ने 590 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : 31 साल के धुरंधर खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रणजी ट्रॉफी में पहले चटकाए 8 विकेट, फिर बल्ले से भी कूट डाले 70 रन