Placeholder canvas

दोहरा शतक ठोकने के बाद पृथ्वी शॉ के बदले तेवर, टीम इंडिया में चयन नहीं किए जाने पर ऐसे निकाली भड़ास

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में है। वो इंग्लैंड के मैदानों पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाया कहर

इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है। इंग्लैंड के मैदान पर खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट में सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाते हैं। एक वनडे मैच में पृथ्वी शॉ ने 153 गेंद में 244 रन बनाए हैं।

इस दोहरे शतक के दौरान पृथ्वी शॉ ने 28 चौके और 11 छक्के अपने बल्ले से लगाए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 178 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे हैं। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस दोहरे शतक के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया का भी दरवाजा खटखटाया है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टीम का खिलाड़ी बुरी तरह फ्लाॅप, 28 साल के धुरंधर ने उड़ाए 5 छक्के, शाकिब अल हसन की टीम जीती

टीम इंडिया में चयन नहीं किए जाने पर निकाली भड़ास 

वहीं पृथ्वी शॉ ने मैच के बाद विजडन इंडिया से एक इंटरव्यू में टीम इंडिया से बाहर चलने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा,” एक इंसान होने के कारण मैं अपने जोन में रहना चाहता हूं। लोग मेरे बारे में बहुत कुछ कहते हैं. लेकिन मुझे जो जानते हैं उन्हें मेरे बारे में सब पता है कि मैं कैसा हूं।”

अपनी बात को जारी रखते हुए पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि, “जब मुझे टीम इंडिया से बाहर किया गया तो मुझे नहीं पता था कि इसका कारण क्या है। कोई कह रहा था कि यह फिटनेस की समस्या हो सकती है लेकिन मैंने बेंगलुरु आकर एनसीए में अपना टेस्ट पास किया और अपनी टीम के लिए रन भी बनाए। फिर भी मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिला।”

Read More: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाया कहर, दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी