Placeholder canvas

विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार उगल रहा रन, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

रणजी ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब रणजी ट्रॉफी में भी बल्ले से धमाल मचा रखा है। वह एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेलते जा रहे है।

अब गुजरात के कप्तान ने चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। प्रियांक पांचाल ने नाबाद 257 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम को इनिंग और 87 रन से जीत मिली।

रणजी ट्रॉफी में शानदार फार्म में है प्रियांक पांचाल, चंडीगढ़ के खिलाफ लगाया नाबाद दोहरा शतक

प्रियांक पांचाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। रणजी में भी वह अभी तीसरे हाईएस्ट स्कोरर है। उन्होंने 3 मैच में एक दोहरा शतक, एक शतक और दो अर्धशतक लगा लिए हैं।

ये भी पढ़ें- 4 मैचों में ठोक दिए 4 शतक, केएल राहुल को रिप्लेस को तैयार, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

गुजरात के लिए खेलते हुए उन्होंने पहले त्रिपुरा के खिलाफ 111 रन और 85 रन की पारी खेली। उसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए 52 रन बनाए।

पर उनकी सबसे आकर्षक पारी आई चंडीगढ़ के खिलाफ। जहां उन्होंने नाबाद 257 रन बनाए। रणजी में 3 मैच में वह कुल 505 रन बना चुके है। इस दौरान उन्होंने 60 चौके लगाए हैं। अपनी 257 रन की पारी के दौरान 22 चौके और 2 छक्के लगाए।

टीम इंडिया में जगह तलाश रहे है प्रियांक, अभी तक नहीं मिला है प्लेइंग इलेवन में मौका

भारत A में पहले ही जगह बना चुके पांचाल अब भारत की टीम में अपनी जगह तलाश रहे है। पर फिलहाल उन्हें सेल्क्टर्स द्वारा नजरंदाज किया जा रहा है। उन्हें एक दो बार स्क्वाड में भी जगह मिली है पर अभी तक वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं।

इनके जैसा खिलाड़ी आने वाले समय ने टीम इंडिया का मुख्य बल्लेबाज साबित हो सकता हैं। उम्मीद है कि जल्द ही टीम में प्रियांक को जगह दी जायेगी। वैसे भी टेस्ट टीम में काफी खिलाड़ी सन्यास की दहलीज पर हैं। ऐसे में प्रियांक को मौका देने का ये सही समय में हैं।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की टीम का धुरंधर बना अफगानिस्तान टीम का कप्तान, आईपीएल में खेल चुका है 91 मैच