Placeholder canvas

भारत ने 2 गेंद में गंवाए 2 विकेट, चेतेश्वर के बाद रहाणे हुए आउट; लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 53/3

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दूसरा टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया का पहला विकेट 36 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक अग्रवाल ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय टीम का दूसरा विकेट 49 रन पर चेतेश्वर पुजारा का गिरा चेतेश्वर पुजारा ने 33 गेंदों में 3 रन बनाते हुए पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा 49 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। खराब दौर से गुजर रहे रहाणे पहली ही गेंद पर कीगन पीटरसन के हाथों लपके गए। रहाणे का विकेट ओलिवर ने प्राप्त किया।

ओलिवर ने दिया टीम इंडिया को दोहरा झटका

Cheteshwar Pujara

जोहानेसबर्ग में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के दुआने ओलिवर ने पारी के 24 ओवर में दो झटके दिए। 24 वें ओवर की तीसरी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर चलते बने। जबकि अगली ही गेंद पर ओलिवर ने रहाणे को जीरो रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

विराट की जगह केएल राहुल कर रहे हैं टीम की अगुवाई

kl rahul

सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले पर क्रिकेट फैंस की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली थी मगर पीठ की मांसपेशियों में परेशानी आ जाने के कारण विराट कोहली इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं।

ऐसे में विराट कोहली को अपना 100वां शतक खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अगर विराट कोहली आज के मुकाबले में खेलते तो केपटाउन में खेले जाने वाला सीरीज का अंतिम एवं तीसरा टेस्ट मुकाबला विराट कोहली का सौवां टेस्ट हो सकता था। मगर अब ऐसा संभव नहीं है। जबकि टीम प्रबंधन ने विराट कोहली की जगह पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में हरफनमौला हनुमा विहारी को जगह दी है।

टीम इंडिया ने लंच तक 53 रन पर गवाएं 3 विकेट, राहुल और हनुमा क्रीज पर

kl rahul injuri

गौरतलब है टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक 53 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 26 ओवर बैटिंग की है। केएल राहुल 74 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि विराट कोहली की जगह पर दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किए गए हनुमा विहारी 4 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं हनुमा विहारी अभी तक 12 गेंदों का सामना करके 4 रन बना चुके हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए ये रही दोनों टीमें

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: चोट के चलते विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, जानिए किसे मिली टीम इंडिया में जगह