प्रीति जिंटा के धुरंधर के सेंचुरी के आगे फिकी पड़ी डेविड वाॅर्नर की पारी, दिल्ली को मिली करारी हार
प्रीति जिंटा के धुरंधर के सेंचुरी के आगे फिकी पड़ी डेविड वाॅर्नर की पारी, दिल्ली को मिली करारी हार

आईपीएल (IPL 2023) में 13 मई को खेले गए टूर्नामेंट के 59 वें मुकाबले में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से रौंद दिया है। पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर इस जीत के साथ ही अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई। 12 मुकाबलों में छह जीत के साथ उसने 12 अंक अर्जित कर लिए हैं।

उधर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंतिम पायदान पर बरकरार है। उसने 12 मैचों में केवल 4 में जीत हासिल की है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली दिल्ली के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के लिए 168 रनों लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली की टीम अपने 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी।

दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वाॅर्नर की अर्धशतकीय पारी काम न आई

मुकाबले में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वाॅर्नर ने 27 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए थे। उनके साथी ओपनर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 21 रनों का योगदान दिया था। अमन हकीम खान ने 16 और प्रवीण दुबे ने 16 के अलावा कुलदीप यादव ने 10 रन बनाए थे।

हालांकि, कप्तान डेविड वाॅर्नर का अर्धशतक भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया है। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर केवल 136 रन ही बना सकी और उसे 31 रनों से हार झेलनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: मुंबई बनाम गुजरात मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश, राशिद खान ने किया कमाल तो सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा था तूफानी शतक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के लगाकर 158 के स्ट्राइक रेट के साथ 103 रन कूटे थे। उन्हें मुकेश कुमार ने आउट किया था। प्रभ्सिमरन के बाद सबसे ज्यादा 20 रन सैम कुरेन ने बनाए थे। जबकि सिकंदर राजा ने 11 रनों का योगदान दिया था।

पंजाब के लिए हरप्रीत सिंह ने की थी शानदार गेंदबाजी

मुकाबले में पंजाब के शानदार गेंदबाज हरप्रीत बरार ने अपने चार ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च करके चार विकेट झटके। उनके अलावा नाथन एलिस ने दो विकेट अपने नाम किए तो वहीं राहुल चाहर भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 2 विकेट ईशांत ने झटके। अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली थी।

ये भी पढ़ें :MI vs GT: सूर्यकुमार यादव पर हुई पैसों की बारिश, राशिद खान भी मालामाल तो राहुल तेवतिया की पलटी किस्मत