Placeholder canvas

समझ से परे कप्तान-कोच का फैसला, 92 मैच में 474 विकेट झटक चुके मैच विनर को WTC फाइनल में नहीं दी जगह

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला बीते दिन यानी कि बुधवार से खेला जाना शुरु हो गया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तगड़ी प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारी है।

लेकिन भारतीय टीम के कप्तान और कोच से एक बड़ी चूक हो गई है। उसने फाइनल मुकाबले के लिए आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह ना देकर पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। इसी के चलते भारतीय टीम पहले दिन विकेट लेने के लिए तरसती रही।

आपको बताते चलें कि प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को न शामिल किए जाने को लेकर गेंदबाजी कोच पारस महामबरे ने एक बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने कंडीशंस को देखते हुए आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला किया था। जो अब टीम इंडिया को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।

मुकाबले के पहले दिन कंगारुओं ने हासिल कर ली ड्राइविंग सीट

मुकाबले के पहले दिन ही कंगारू टीम ने मैच में पकड़ बना ली है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने।

एक तरफ जहां स्टीव स्मिथ पहले दिन शतक लगाने से 5 रन दूर रहे तो दूसरी तरफ ट्रेविस हेड ने 156 गेंदों पर 146 रनों की नाबाद तेज तर्रार पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

तेज गेंदबाज नहीं दिला पाए पहले दिन उम्मीद के अनुरूप सफलताएं

मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम के पूरे गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे। ऐसे में पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आर अश्विन की जरूर याद आ रही होगी। अगर वह आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते तो निश्चित तौर पर आर अश्विन पहले दिन टीम इंडिया के खाते में विकेट जोड़ सकते थे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है WTC फाइनल तो दूसरे दिन चलना होगा ये तगड़ा दांव!

लेकिन रोहित ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का जमावड़ा है और तकरीबन कुल पांच बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में बाएं हाथ के खिलाफ अगर आर अश्विन को मौका दिया जाता है तो वह सफल हो सकते थे।

ऐसा इसलिए क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हमेशा से ही आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले दिन टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी को एक, मोहम्मद सिराज को 1 विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में अश्विन ने दिखाया था जलवा

कीवी टीम के विरुद्ध साल 2021 में खेले गए वनडे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आर अश्विन ने भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और उस दौरान खराब मौसम के बावजूद भी आर अश्विन ने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए थे।

लेकिन टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले के लिए आर अश्विन को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया विराट कोहली जैसा नया विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता