skip to content

कोरोना के खिलाफ जंग में राधे मां ने भी मदद को बढ़ाए हाथ, PM CARES FUND में दान किए 10 लाख रूपए

New Delhi: इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एक साथ खड़ा है। वहीं पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए अपने देश वासियों का पूरा सहयोग मांगा है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर पर कहा था कि जिस देश वासी को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद करनी वो PM CARES FUND में अपनी इच्छा अनुसार दान कर सकता है। पीएम मोदी के ट्वीट के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से लेकर कई बिजनेस और आम इंसान तक ने PM CARES FUND में अपनी इच्छा के अनुसार दान किया। वहीं दान देने वालों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है।

बता दें कि फेमस गुरू राधे मां ने अपने चैरिटेबल सोसायटी से 10 लाख रुपए PM CARES FUND में दान दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ये गुजारिश भी की है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, और कोरोना वायरस के साथ इस लड़ाई को गंभीरता से ले। एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी रखे और बार बार अपने हाथ को धोते रहे।

इसके साथ ही राधे मां ने सभी लोगों को राम नवमी की की बधाई भी दी, और कहा कि सभी लोग भगवान राम की बातों का पालन करें। वैसे राधे मां के चैरिटेबल सोसाइटी से हमेशा समाज हित के लिए लगातार सहयोग मिलता है। राधे मां की ये चैरिटेबल सोसाइटी दिल्ली में है।

आपको बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की इस लड़ाई में बहुत बड़ा सहयोग किया है। शाहरुख ने अपनी चार कंपनियों रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स के जरिए से भारत में कोरोना वायरस से लड़ने में देश की सरकार की मदद करने के लिए कई पहल की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने सरकार को दान देने के साथ साथ मजबूर और पीड़त लोगों कि मदद का भी काम किया है। शाहरुख ने अस्पताल से लेकर स्कूलों में अपना पालन कर रहे गरीब मजदूर लोगों तक मदद पहुंचाने में सरकार की हैल्प की है। शाहरुख ने एक बार बता दिया कि वो एक लौते किंग खान है।