Placeholder canvas

जानिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? राहुल द्रविड़ ने बताया

दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अब आगे खिसक गया है। टीम इंडिया को अब जीतने के लिए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम पर निर्भर करना होगा।

टीम इंडिया अगर सीरीज का अंतिम मुकाबला जीती है तो वह दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का तमगा हासिल कर लेगी। ऐसे में केपटाउन में खेला जाने वाला सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला काफी निर्णायक हो गया है।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का टीम में होना टीम में होना टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा करता है। मगर विराट कोहली सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में अपनी चोट से फिट होकर मैदान पर उतरते हैं या नहीं इस मामले पर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है।

केएल राहुल ने संभाली थी टीम की कमान

kl conference

जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी थी। इस मुकाबले के लिए टीम प्रबंधन ने उनकी जगह पर केएल राहुल को कार्यवाहक कप्तान बनाया था।

इसी के साथ केएल राहुल ने बतौर टेस्ट कप्तान वांडरर्स में अपना पहला मुकाबला भी खेला था। मगर वह टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहली जीत नहीं दिला पाए। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था।

सीरीज के दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद सबके जेहन में बस एक ही सवाल कौंध रहा है क्या विराट कोहली तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।

द्रविड़ ने दिया कोहली की फिटनेस पर अपडेट

rahul dravid and kohli

विराट कोहली की चोट और फिटनेस से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ” कोहली जिस तरह से नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं वो फिट नजर आ रहे हैं. हेड कोच ने कहा कि हालांकि अभी तक उन्‍होंने फिजियो से इस पर चर्चा नहीं की है, लेकिन जो कुछ सुन रहे हैं और उनके साथ बातचीत करने से लग रहा है उससे यही जान पड़ता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान फिट हैं।”

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बयान के अनुसार यह कहा जा सकता है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे। अगर मान लीजिए विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करने में सफल होते हैं तो उनकी जगह पर दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल किए गए हनुमा विहारी को अंतिम 11 से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे टेस्ट से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता, विराट कोहली इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका !

केपटाउन के मैदान पर कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

test squad india

दक्षिण अफ्रीका के हाथों जोहानेसबर्ग में मिली 7 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया की सीरीज जीतने की चर्चाएं कमजोर पड़ती जा रही हैं। आपको बता दें कि जोहानेसबर्ग टीम इंडिया का गढ़ रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हारी थी। वांडरर्स हार के बाद भारतीय टीम के लिए सीरीज के अंतिम मुकाबले में मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है।

भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए पांच मैच में तीन में हार का सामना किया है। जबकि दो टेस्ट ड्रा रहे हैं। इसका साफ मतलब यह है कि भारतीय टीम अभी इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करनी है तो केपटाउन के मैदान में जीत का स्वाद चखना होगा।