Placeholder canvas

समझ से परे रोहित-द्रविड़ का फैसला, 147 के स्ट्राइक से तूफान मचाने वाले मैच विनर को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका

भारत न्यूजीलैंड से पहले ही ओडीआई सीरीज जीत चुकी है। जिसके चलते आज उम्मीद थी कि काफी बेंच पर बैठे लोगों को मौका मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। गेंदबाजी में तो कुछ बदलाव देखे गए पर भारत उसी बल्लेबाज क्रम के साथ उतरी।

इस मैच विनर को नहीं मिला मौका, समझ से परे रोहित-द्रविड़ का फैसला

ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला समझ से परे है कि आखिर क्यों रजत पाटीदार जैसे मैच विनर खिलाड़ी को डेब्यू का मौका क्यों नहीं दिया गया। रजत ने आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी को कई अहम मैच में जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा को बनाया गया प्रमुख टीम का कप्तान, लंबे समय बाद हुई वापसी

ऐसे में पहले ही अपने नाम कर चुकी सीरीज में भारत इस मैच विनर को मौका दे सकती थी। पर ऐसा नहीं किया गया जो समझ से परे है। रजत एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है।

रजत पाटीदार के आंकड़े, 147 की स्ट्राइक रेट से टी 20 में बना चुके है रन

रजत पाटीदार के आंकड़ों की बात करे तो टी20 में 45 मैच में लगभग 38 की औसत से 1466 रन बना चुके है। इस दौरान वह एक शतक भी ठोक चुके है और उनका स्ट्राइक रेट 147 से ऊपर रहा है।

लिस्ट A मैच में भी उनके आंकड़े अच्छे है जहां वह लगभग 97 की स्ट्राइक रेट से 51 मच में 1648 रन बनाने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 8 अर्धशतक हैं। आईपीएल में उनके आंकड़ों की बात करे तो केवल 12 मैच में वह 404 रन बना चुके है। उनका स्ट्राइक रेट 144 रहा है। वो एक शतक भी इस लीग में लगा चुके है।

18 महीने बाद साथ ने खेलती दिखेगी कुलचा की जोड़ी

आपको बता दे इस मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी लगभग 18 महीने बाद साथ ने गेंदबाजी करती नज़र आयेगी। ऐसे में आगमी वर्ल्ड कप के लिए भी इन दोनों के साथ में प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। देखना होगा कुलचा की जोड़ी आज कुछ कमाल कर पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : आज होगा तीसरा वनडे मुकाबला, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11