शोएब मलिक ने 75 रन ठोक उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, हारिस रऊफ ने चटकाए 3 विकेट, 36 साल के बल्लेबाज ने जड़े 4 छक्के
शोएब मलिक ने 75 रन ठोक उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, हारिस रऊफ ने चटकाए 3 विकेट, 36 साल के बल्लेबाज ने जड़े 4 छक्के

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स और चटगांव चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने 55 रन से जीता। शेर ए बंगला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चटगांव की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

रंगपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/6 रन बनाए। जवाब में चटगांव चैलेंजर्स की टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई।

शोएब मलिक ने 167 की स्ट्राइक रेट से बनाए 75* रन, हसन राणा ने चटकाए तीन विकेट

पहले बल्लेबाजी करने आई रंगपुर की टीम को तरफ से पाकिस्तान के महान खिलाड़ी शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए।

उनके अलावा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 24 गेंद पर 42 रन बनाए। जिससे 20 ओवर के अंत में 179/6 रन बनाए। चटगांव की टीम से मेंहदी हसन राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- युसूफ पठान ने ठोका गगनचुंबी छक्का, जो रूट ने खेली विस्फोटक पारी, मोईन अली की टीम को मिली शानदार जीत

चैलेंजर्स के टीम के कैप्टन की पारी भी नहीं दिला पाई टीम को जीत, हैरिस रऊफ ने लिए तीन विकेट

इस लक्ष्य का पीछा करने आई चटगांव की टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। टीम ने केवल 11 रन पर तीन विकेट खो दिए। जिसके बाद डेरविश रसूली और शुवगता होम के बीच हल्की साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

36 साल के शुवगता होम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों पर 4 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। पर उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला जिसके चलते चटगांव की पूरी टीम मात्र 124 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने तीन विकेट लिए। राइडर्स की टीम को 55 रन से शानदार जीत मिली।

शोएब मलिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का खिताब मिला। शोएब मलिक अभी तक इस बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। वह अच्छी स्ट्राइक रेट से बड़ी पारियां खेल रहे है।

ये भी पढ़ें- इरफान पठान की वाइफ दिखने में बेहद खूबसूरत, अदाओं में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को देती है मात