आईपीएल 2023 की नीलामी में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से मचा रहा तबाही, 45 छक्के ठोक कूट डाले 1044 रन
आईपीएल 2023 की नीलामी में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से मचा रहा तबाही, 45 छक्के ठोक कूट डाले 1044 रन

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन ने टी20I में बल्ले से तबाही जारी रखी हैं। आपको बता दे रासी वैन डेर डूसन इस बार आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। तबसे उन्होंने व्हाइट गेंद क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचा रखी है।

टी 20I में है बेहतरीन आंकड़े, जड़ चुके है 45 छक्के

उनके टी20I आंकड़ों की बात करे तो वह अभी तक 41 मैच में 129 की स्ट्राइक रेट और 36 की बेहतरीन औसत से 1044 रन बना चुके है। इस दौरान उनके बल्ले से 45 लंबे छक्के आए है। उनके जैसे बल्लेबाज को आईपीएल में मौका न दिया जाना समझ से परे है। इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 94* है साथ ही वह 7 अर्धशतक भी लगा चुके है।

ये भी पढ़ें- बिग बैश लीग की चैंपियन पर्थ स्कॉचर्स पर पैसों की बारिश, फाइनल में हारने वाले टीम भी मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी राशि

ओडीआई में 67 से भी ऊपर की औसत, 41 मैच मेजद चुके है 4 शतक

ओडीआई में उनके आंकड़े और भी खास हैं। उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ 111 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। ओडीआई में उनकी औसत 67 से भी ऊपर है। 41 ओडीआई में वह 1679 रन बना चुके है। इस दौरान वह चार शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके है। ओडीआई में भी उन्होंने 30 छक्के लगाए हैं।

टी 20 लीग मैचों में भी बेहतरीन है रासी वैन डेर डूसन के आंकड़े

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद, हाल में वह SA 20लीग में खेल रहे है। खेले गए दो मैच में वह एक अर्धशतक लगा चुके है। साथ ही एक पारी में उन्होंने 43 रन बनाए। उनके टी20 लीग के आंकड़ों की बात करे तो 159 मुकाबलों में उनके नाम 4485 रन है। जिसमें 3 शतक और 30अर्धशतक शामिल है। इस दौरान वह 195 छक्के और 315 चौके लगा चुके हैं।

एमआई केपटाउन के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी के नाम 9 मैच में 223 रन है। वह अभी तक इस लीग में 18 चौके और 9 छक्के लगा चुके है। वह छठे हाईएस्ट स्कोरर है। इस लिस्ट में सबसे टॉप में जॉस बटलर है वह अभी तक 308 रन बना चुके है।

ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की रोमांचक जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, राशिद खान की टीम हारी