Placeholder canvas

रवींद्र जडेजा के शानदार फील्डिंग ने पलटा मैच का रूख, सोशल मीडिया पर फैंस की आयी ऐसी प्रतिक्रिया

तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम आज मुकाबला जीतेगी। सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगी।

259 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड की पूरी टीम

आज के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट हासिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो विकेट हासिल किए।

Ravindra Jadeja के शानदार फील्डिंग ने पलटा मैच का रूख

आमतौर पर भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी Ravindra Jadeja अपने बल्ले और गेंद से टीम को कई दफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वे मौजूदा समय में विश्व के बेस्ट फील्डर में से एक भी माने जाते हैं। इसका मुजायरा उन्होंने एक बार फिर इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए वनडे मैच में दिया है। उनकी शानदार फील्डिंग ने मैच का रुख पलट कर रख दिया था।

गौरतलब है कि मैच के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लियाम लिविंगस्टोन का कैच डीप स्क्वेर लेग पर बाउंड्री रोप के बिल्कुल करीब जाकर पकड़ा। इस दौरान गेंदबाजी हार्दिक पांड्या कर रहे थे। वहीं इसके बाद हार्दिक पांड्या के ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर का कैच पकड़ा। जोस बटलर 60 रन बनाकर आउट हो गए।

Ravindra Jadeja की शानदार फील्डिंग पर आयी ऐसी प्रतिक्रिया

मोहम्मद सिराज ने झटके 2 अहम विकेट

वहीं आज के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका मिला। मैच के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले बेयरस्टो तो इसके बाद जो रूट का विकेट झटक लिए।

6 6

दरअसल सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद तीसरी गेंद फुल फेंकी। ऑफ-मिडिल स्टंप पर आई गेंद को जॉनी बेयरस्टो मिडविकेट के लेफ्ट से ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बल्ले का चेहरा हाथ में ही मुड़ गया और बाहरी किनारा लेते हुए बॉल श्रेयस अय्यर के पास चली गई और अय्यर ने बिना समय गंवाए कैच लपक लिया।

वहीं इसके बाद बल्लेबाज जो रूट भी दो गेंद खेलकर ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज का शिकार हो गए। लगातार फुल और गुड लैंथ पर बॉल फेंकने का सिराज को परिणाम मिला। खास बात तो ये रही कि सिराज (Mohammed Siraj) ने मेडन ओवर के साथ दो विकेट अपने नाम किए और बिना खाता खोले ही इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को वापस डगआउट के लिए जाना पड़ा।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तना), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।