Placeholder canvas

IPL 2022: आखिरी क्यों रविंद्र जडेजा ने अचानक छोड़ी CSK टीम की कप्तानी? टीम मैनेजमेंट ने बताई वजह

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन जारी है। इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला। चार बार की आईपीएल खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक कुल 8 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें से महज दो मुकाबले में जीत हासिल हुई है, बल्कि 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

रविंद्र जडेजा ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी

Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी अब वापस महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में ही अचानक इस तरह कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना हर किसी को हैरान कर रहा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मैनजमेंट ने बताई जडेजा के कप्तान पद छोड़ने की वजह

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से जारी किए गए प्रेस रिलीज में रवींद्र जडेजा के कप्तानी पद छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि “रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और एमएस धोनी से सीएसके का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है।

एमएस धोनी ने बड़े हित में सीएसके का नेतृत्व करना और जडेजा को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देना स्वीकार किया है।”

आईपीएल 2022 में सीएसके के कप्तान बने थे जडेजा

Ravindra Jadeja

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के शुरूआत होने से कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद सीएसके के कप्तानी की जिम्मा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दिया गया था, हालांकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में टीम को 8 में से 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 43 गेंद में ठोके 79 रन, गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया