Placeholder canvas

एशिया कप खेल रही भारतीय टीम को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

इन दिनों यूएई में एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम ग्रुप चरण से सुपर4 में पहुंच चुकी है। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। रवींद्र जडेजा की चोट के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान साझा करके जानकारी दी है। रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में बल्ले से शानदार योगदान देते हुए 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

बीसीसीआई ने अपने बयान में दी ये जानकारी

रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,”अखिल भारतीय चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रविंद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है।

रविंद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल जिन्हेंटूर्नामेंट से पहले ही स्टैंड बाय के रूप में टीम में जगह दी गई थी वह जल्दी दुबई में स्क्वायड से जुड़ेंगे।”

आई पी एल 2022 में भी चोटिल हुए थे जडेजा

jadeza press cskइंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सेशन में भी रविंद्र जडेजा चोटिल हुए थे। जिसके कारण उन्हें कुछ मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में वापसी की थी। तब से लेकर अब तक रविंद्र जडेजा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन अब जडेजा का एशिया कप से बाहर होना भारतीय टीम को महंगा पड़ सकता है।

अक्षर पटेल को किया गया है टीम में शामिल

Axar Patelआपको बताते चलें की चोट के कारण टीम से बाहर हुए रविंद्र जडेजा के स्थान पर स्टैंड बाय अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस दौरान भारतीय टीम ने 311 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। मगर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। इसके बाद अक्षर पटेल ने T20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

सुपर 4 में जगह बना चुकी है टीम इंडिया

ind vs hk1

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम सुपर चार में जगह बना चुकी है। उसने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटा था जबकि अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से मात दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने टीम को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई थी। जबकि हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को जीत दिलाने का बीड़ा उठाते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की शानदार पारी खेली थी।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) हार्दिक, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल और रवि विश्नोई।