Placeholder canvas

आईपीएल इतिहास में पहली बार रिजर्व डे में होगा फाइनल, अगर आज बारिश हुई तो जानिए कौन बनेगा विजेता?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले का खेल पहले 28 मई को खेला जाना प्रस्तावित था, लेकिन बारिश के कारण 28 मई को मुकाबले की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में मुकाबले को बीसीसीआई ने रिजर्व डे यानी कि 29 मई को कराने का फैसला किया है।

सोमवार को दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर होंगी। अब जब 28 मई का खेल बारिश में धुल गया है तो क्रिकेट फैंस चाह रहे होंगे कि 29 मई को बगैर किसी व्यवधान के मुकाबले का रिजल्ट निकलेगा।

आईपीएल की हिस्ट्री में पहली बार रिजर्व डे की व्यवस्था की और पड़ गई जरूरत

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग की हिस्ट्री में अब तक इससे पहले कभी भी रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं हुई थी लेकिन साल 2023 के आईपीएल के फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई ने रिजर्व डे की व्यवस्था की थी। जिसकी जरूरत पड़ गई है। इससे पहले खेले गए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले निर्धारित तिथि पर ही खेले गए थे और सकुशल संपन्न भी हुए थे।

लेकिन बारिश के व्यवधान के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला अपनी पूर्व निर्धारित तिथि पर नहीं खेला जा सका है ऐसे में अब एक बार फिर से फाइनल मुकाबले की शुरुआत रिजर्व डे के दिन 7:30 बजे से होगी। मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा। मान लीजिए कि अगर किसी कारणवश आज के दिन भी मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो ऐसे में गुजारा टाइटंस की टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा।

ऐसा इसलिए होगा क्योंकि फिर आईपीएल के आयोजन करता लीग चरण की अंक तालिका पर नजर डालेंगे। आईपीएल की लिस्ट की अंक तालिका में टॉप पर होने के कारण गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट की चैंपियन बनेगी।

लीग चरण के बाद दोनों टीमों के सफर पर एक नजर

टूर्नामेंट में लीग चरण संपन्न होने के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल खेलने उतरने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में उसे 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था। गुजरात टाइटंस की कमान युवा हार्दिक पांड्या के हाथों में है तो चेन्नई सुपर किंग्स की अगवाई 42 वर्षीय एमएस धोनी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :GT vs CSK: अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी गुजरात टाइटंस तो जीत सकती है IPL 2023 का खिताब

गुजरात बनाम चेन्नई खेला गया था टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला और अब फाइनल भी खेलेंगे

आपको जानकर हैरानी होगी कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस खेला गया था। टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है।

फाइनल के लिए निर्धारित तिथि पर मुकाबला ना होने के बाद आज यानी कि 29 मई को रिजर्व डे के दिन फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :GT vs CSK: अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी गुजरात टाइटंस तो जीत सकती है IPL 2023 का खिताब