Placeholder canvas

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup का फाइनल मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky ponting) ने आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस बार का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित किया जाना है। अपनी अगुवाई में दो बार इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दिलाई है।

अब उन्होंने टी20 विश्व कप को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उन दो टीमों का जिक्र किया है जो साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर सकती हैं।

क्रिकेट के क्षेत्र में अब भी सक्रिय हैं पोंटिंग

ponting2आपको बताते चलें कि रिकी पोंटिंग जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान हैं वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल (Delhi capitals) के कुछ है और बिग बैश में कॉमेंट्री भी कर रहे हैं। ऐसे में वे टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं। ऐसे में उन्होंने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।

फाइनल में भारत को हरा देगी ऑस्ट्रेलिया

kohli and babar..2रिकी पोंटिंग ने आईसीसी द्वारा बनाए गए एक वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन दो टीमों का नाम लिया है जो साल 2022 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती हैं। पोंटिंग की मानें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

पोंटिंग ने कहा मुझे लगता है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम ने बनेगी। इतना ही नहीं उन्होंने साथ में यह भी बताया कि आस्ट्रेलिया की टीम भारत को फाइनल मुकाबले में मात दे देगी।

पाकिस्तान की टीम की ये है कमजोर कड़ी : पोंटिंग

shaheen afridi 3इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि पाकिस्तान की टीम में वह दम दिखाई दे रहा है। जिसकी बदौलत वह फाइनल में पहुंचे।

पाकिस्तान की टीम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों और शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी पर अधिक निर्भर है। साथ ही रिकी पोंटिंग का यह भी मानना है कि अगर बाबर आजम का बल्ला आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में खामोश रहता है तो पाकिस्तान की टीम शायद ही टूर्नामेंट अपने नाम कर पाए।