Placeholder canvas

ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसे मिलने चाहिए वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग -11 में जगह? सुनील गावस्कर ने बताया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक से एक बड़े खिलाड़ियों को जगह मिली है। फिर भी टीम मैनेजमेंट सटीक प्लेइंग इलेवन की तलाश में अभी भटक रहा है।

खास तौर पर विकेटकीपर को लेकर। सभी कन्फ्यूजन में है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) या ऋषभ पंत (Rishabh pant), किसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए। अब इस पूरे मामले पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपना रिएक्शन दिया है।

दोनों को शामिल कर सकते हैं प्लेइंग इलेवन में

kartik vs pantभारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar का मानना है कि टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहिए।

Sunil Gavaskar ने कहा नंबर पांच पर आप ऋषभ पंत को खिला सकते हैं, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और इसके बाद नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए उतार सकते हैं।

जीत के लिए उठाना होगा जोखिम

rohit vs hongkong

इस पूर्व भारतीय कप्तान Sunil Gavaskar ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट को चार तेज गेंदबाजों के अतिरिक्त हार्दिक पांड्या को भी खिलाना चाहिए। अगर आप जोखिम नहीं ले सकते हैं तो आप जीत नहीं सकते हैं।

टीम को हर विभाग में रिस्क लेना होगा। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए इस बार को लेकर काफी लंबी बहस चल रही है।

कार्तिक से अधिक मौके मिले हैं ऋषभ को

RISHABH PANT OUTआपको बताते चलें कि ऋषभ पंत भारत के लिए T20 क्रिकेट में उतने सफल नहीं हुए हैं। जितना अच्छा प्रदर्शन उनका टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में रहा है।

दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक ने आइपीएल 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जिसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। एशिया कप में भी ऋषभ पंत को अधिक मौके दिए गए जबकि दिनेश कार्तिक को बेंच पर बैठाए रखा गया।

हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने का करते हैं प्रयास

Rahul Dravid

दूसरी तरफ अगर हम बात करें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बयान की तो उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह किसी एक विकेट कीपर की तरफ नहीं देख रहे हैं। उनका साफ तौर पर मानना है कि दे परिस्थितियों के हिसाब से खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं। और हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने का प्रयास करते हैं।

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई।