Placeholder canvas

2019 विश्व कप में धोनी नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकता है विकेटकीपिंग का मौका

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों खराब फाॅर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हालिया समय में खत्म हुए एशिया कप के दौरान न सिर्फ बतौर विकेटकीपर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ सके हैं। वहीं इसके पहले इंग्लैंड दौरे पर खेले गए टी20 और वनडे सीरीज के दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी लगातार अपने फिटनेस और फाॅर्म से लगातार जूझते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में अब कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ अब उनके फाॅर्म को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

c

हालांकि अब टीम इंडिया के पास एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है, जो न सिर्फ विकेटकीपर बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत की। पंत ने हालिया खत्म हुई इंग्लैडं टेस्ट सीरीज और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जिस तरह से विकेटकीपिंग और बल्लेबबाजी के क्षेत्र में प्रदर्शन किया है।

j

वह बेहद ही काबिलेतारीफ है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगर महेंद्र सिहं धोनी अपने फिटनेस और फाॅर्म से लगातार जूझते रहे तो 2019 विश्व कप के दौरान स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जा सकता है।