प्रीति जिंटा की टीम ने जिसे बनाया हीरा, अब वो बल्ले और गेंद से मचा रहा कहर, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
प्रीति जिंटा की टीम ने जिसे बनाया हीरा, अब वो बल्ले और गेंद से मचा रहा कहर, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम रही है जिन्होंने समय समय पर ऋषि धवन के मुश्किल दौर में उनका साथ दे उनके खेल को निखारने में बहुत मदद की है। ऋषि धवन को आईपीएल में सबसे पहले पंजाब की टीम ने ही 2008 में अपनी टीम में शामिल किया।

4 साल आईपीएल से बाहर रहें ऋषि को 2022 में एक बार फिर मिला पंजाब किंग्स का साथ

उसके बाद 2014 से 2016 तक वह फिर पंजाब का हिस्सा रहे। 2017 में मुंबई का हिस्सा रहने के बाद जब किसी और टीम ने उन्हें मौका नहीं दिया तो ऋषि को 2022 में दुबारा पंजाब का साथ मिला। उन्होंने 2022 में पंजाब के लिए 6 मैच में खेलने का मौका भी मिला। इन 6 मैच में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए।

वह अभी भी पंजाब की टीम से जुड़े हुए है। ऋषि धवन ने 2016 में भारत के लिए व्हाइट गेंद क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। तबसे ही वह अपनी जगह की तलाश में है। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में हिमाचल के लिए खेलते है शानदार प्रदर्शन करते आए है।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन की टीम ने जिस खिलाड़ी को बनाया हीरा, अब वो गेंद से कहर बरपाकर टीम इंडिया के लिए बन चुका मैच विनर प्लेयर

हाल में रणजी से बल्ले और गेंद से मचा रहें है कहर, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन है आंकड़े

अब हाल में रणजी ट्रॉफी में ऋषि ने दुबारा बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस साल वह रणजी में वह अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके है। साथ ही वह 12 विकेट भी ले चुके है। ये अनुभवी खिलाड़ी पिछले 6 साल से टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहा हैं।

ऋषि धवन के नाम 32 आईपीएल में 190 रन और 24 विकेट हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह शानदार हैं। 85 मैच में उनके नाम 3947 रन है। जिसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा वह इन मैच में 321 विकेट ले चुके है। जिसमें 21 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। उनके जैसा ऑल राउंडर टीम इंडिया की काफी दिक्कत दूर कर सकता है।

ये भी पढ़ें- राशिद खान की टीम को मिली शर्मनाक हार, SRH के बल्लेबाज ने उड़ाए 7 छक्के, 244 के स्ट्राइक से जड़े 57 रन